Champions Trophy : अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज होने वाला है। इसके लिए सभी टीमें जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है और हर हाल में इसे जीतने के लिए जो भी हो सकता है वो करने को तैयार है। ऐसे में सभी टीम को अपने पुराने खिलाड़ी की याद आई है जिसनें भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में विजेता बनाया था। उन खिलाड़ियों को टीम में वापस लेने की तैयारी हो चुकी है और समय रहते वो खिलाड़ी फिर से टीम में जुड़ जाएंगे।
संन्यास के बाद भी टीम से जुड़ने को तैयार ये खिलाड़ी
ऐसे में टीम में एक बेहतरीन खिलाड़ी की वापसी होने वाली है। जो अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाने के लिए जाना जाता है। उस खिलाड़ी का टीम में होना ही बड़ी बात होती है। अगर वो किसी भी टीम से खेले तो उस टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतना तय रहता है। और वैसे वो अपने देश के लिए काफी समय भी खेला है और बेहतरीन खेल दिखाते है टीम को एक पायदान पर भी ले गया था। हालांकि कुछ समय पहले टीम से संन्यास लेने के बाद वापिस टीम में उसकी वापसी मानी जा रही है।
जेम्स एंडरसन की हो रही मैदान में वापसी
दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जो बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने एक बार फिर अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर को शुरू करने का फैसला किया है। एंडरसन ने लंकाशायर के साथ एक साल का अनुबंध किया है। इसके अलावा वह एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद टी-20 मैच खेल सकते हैं। जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना विदाई टेस्ट मैच (Champions Trophy) खेलने वाले एंडरसन ने तब से कोई मैच नहीं खेला है।
लंकाशायर के लिए टी-20 खेलते नजर आएँगे
इसके बाद वह बतौर सलाहकार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बैकस्टाफ से जुड़ गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक एंडरसन ने लंकाशायर के साथ कम से कम एक अंतिम सीजन खेलने का वादा किया है। उन्होंने 2002 में क्लब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट (Champions Trophy) में पदार्पण किया था। लंकाशायर पिछले सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में शीर्ष पर नहीं पहुंच सका था।
एक दशक के बाद खेलेंगे टी-20 मैच
एंडरसन ने जून में साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के खिलाफ अपने एकमात्र मैच में 35 रन देकर सात विकेट लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी स्थायी क्षमता का प्रदर्शन किया था। लंकाशायर का पहला घरेलू मैच 11 अप्रैल से शुरू होने वाली चैंपियनशिप के दूसरे दौर में ओल्ड ट्रैफर्ड में नॉर्थेंटशायर के खिलाफ होगा। करीब एक दशक के बाद एंडरसन कोई टी-20 मैच खेलने जा रहे है।
यह भी पढ़ें : गिल नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, सामने आया हैरान कर देने वाला नाम