4444444-Mohammad-Rizwan-Scored-224-Runs-Alone-Wreaked-Havoc-With-The-Bat-In-The-Field

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने पाक टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है। ऐसे में उनके दोहरे शतक ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर मैदान पर कहर बरपाते हुए अकेले 224 रन कूट डाले हैं। आइए आपको बताते है, रिजवान की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से….

Mohammad Rizwan ने जड़े 224 रन

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

दरअसल हम मोहम्मद रिजवान की जिस पारी के बारे में बात कर रहे है, वो उन्होंने पाकिस्तान के एक घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी गोल्ड लीग 2014 में खेली थी। इस घरेलू टूर्नामेंट में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज की तूफानी पारी देखने को मिली थी। उन्होंने सुई नॉर्दर्न गैस की ओर से खेलते हुए नेशनल बैंक के खिलाफ 399 गेंदों का सामना करते हुए 224 रन जड़ डाले थे। उनकी इस तूफानी पारी में 28 चौके शामिल थे।

यह भी पढ़ें: टेस्ट मैच के लिए नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इन 2 अल्हड़ खिलाड़ियों को सौंपी कमान

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

सुई नॉर्दर्न गैस और नेशनल बैंक के बीच खेले गए इस मैच में सुई नॉर्दर्न गैस के लिए खेलते हुए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के अलावा खुर्रम शहजाद ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी इस दौरान उन्होंने 120 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले थे। लेकिन मोहम्मद रिजवान की डबल सेंचुरी इस मैच में महफिल लूट ली। अपनी इस तूफानी पारी के लिए रिजवान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। रिजवान और खुर्रम की जबरदस्त पारी के बदौलत सुई नॉर्दर्न गैस ने 543 रन बनाए। हालांकि, मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और मुकाबला ड्रॉ हो गया।

मोहम्मद रिजवान से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

Mohammad Rizwan क्रिकेट करियर

पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 33 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अबतक पाकिस्तान के लिए 39 टेस्ट मैच खेले है, जिसने उन्होंने 2273 रन बनाए है। टेस्ट क्रिकेट में रिजवान के नाम 3 शतक और 11 अर्धशतक है। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 91 मुकाबले खेले है, जिसमें उनके बल्ले से 2644 रन निकले है। वही टी20 क्रिकेट की बात करें तो इस फॉर्मेट में पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अबतक 106 मैच खेले है, जिसमें उनके नाम 3441 रन है।

यह भी पढ़ें: 37 पार कर चुके हैं उम्र, मगर रिटायरमेंट का नाम सुनते ही काँप जाते हैं ये 2 भारतीय क्रिकेटर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...