Ipl 2025 शुरू होने से 48 घंटे पहले घूमा Bcci का दिमाग, बदल डाले दो बड़े नियम

BCCI: इंडियन प्रीमियम लीग 2025 के आगाज में अब दो दिन बाकी है। 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 18 वें सीजन के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। इसी के साथ बोर्ड ने दो बड़े नियमों में भी बदलाव कर दिए हैं। तो आइए जानते है कौन है वो दो नियम जिनपर बीसीसीआई ने किया है बदलाव…..

BCCI ने बदले ये दो नियम

Bcci
Bcci

आईपीएल 2025 के आगाज से पहले बीसीसीआई (BCCI) द्वारा गुरुवार को सभी टीमों के कप्तानों के साथ मीटिंग रखी गई थी। यह मीटिंग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हेडक्वार्टर मुंबई में रखी गई। इस बीच आईपीएल के कई नियमों में बदलाव की खबर सामने आई है। इसमें गेंदबाजों को लेकर अहम फैसला लिया गया है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है। अब गेंदबाज मैच के दौरान गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही और भी नियम बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्तन छूना, पजामे का नाडा तोड़ना….बलात्कार का प्रयास नहीं: इलाहाबाद हाइकोर्ट के बयान ने छेड़ा नया विवाद

बदला गया एक और नियम

Bcci
Bcci

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) की कप्तानों के साथ मीटिंग में गेंद पर लार पर प्रतिबंध के साथ ही एक और बड़ा नियम बदला है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 के मैच के दौरान दूसरी गेंद को लेकर एक नया नियम बना है। जिसके तहत मैच की दूसरी पारी में 2 नई गेंदें इस्तेमाल की जाएंगी। दूसरी गेंद दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद आएगी। आपको बता दें, यह नियम रात के वक्त ओस के प्रभाव को देखते हुए लाया गया है।

कोविड महामारी के समय लगा था प्रतिबंध

Bcci
Bcci

कोविड-19 से पहले गेंदबाज गेंद की शाइन बरकरार रखने के लिए लार का उपयोग करते थे, लेकिन 2022 में महामारी फैलने के बाद एहतियात के तौर पर आईसीसी ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया था। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल में भी इस नियम को फॉलो किया था। इसके बाद प्लेयर्स पसीने के जरिए और कपड़ों पर रगड़कर ही गेंद को चमकाते थे। लेकिन अब इस नियम को बदल दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीते दिनों लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… अब करो ट्रोलिंग, बाबर आजम का धमाका, खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी