5 Batsmen In The World Who Have Scored Most Centuries In Odi World Cup

2. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी विश्व कप में 6 शतक जमाए हैं। उन्होंने 1992 में अपना पहला और 2011 में आखिरी वर्ल्ड कप खेला। उन्होंने अपने करियर में इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले, जिनमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। सचिन ने 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक भी जमाए, जोकि विश्व कप (World Cup) में किसी भी खिलाड़ी के द्वारा सर्वाधित हैं। सचिन भले ही क्रिकेट से सन्यांस ले चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमान आज भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...