4. रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान के रूप में जाना जाता है। मगर बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि वे वर्ल्ड कप (World Cup) में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 1996 में पहला और 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेला। पोंटिंग के बल्ले से इस दौरान 5 शतक निकले। इसके अलावा उन्होंने कुल 46 मैचों में 45.86 की बढ़िया औसत से 1743 रन भी बनाए। पोटिंग द्वारा क्रिकेट से सन्यांस लिए काफी समय हो चुका है, लेकिन आज भी उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी नए खिलाड़ी के लिए कतई आसान नहीं होगा।