Best Cricketers Son Failed : क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां दो खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ खेला है. पिता-पुत्र की जोड़ी का भी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना आम बात है. हालाँकि क्रिकेट जगत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके पिता सुपरस्टार रह चुके हैं. लेकिन बेटे का नाम इस फील्ड में नहीं चल सका. आज हम ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बेटों (Best Cricketers Son Failed) ने क्रिकेट जगत में नाम नहीं कमाया. और कुछ समय खेलकर क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
1. रोहन गावस्कर
80 के दशक में भारतीय क्रिकेट में खलबली मचाने वाले सुनील गावस्कर ने देश के क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया था. अपनी क्लासिक तकनीक और बेहतरीन क्रिकेट के साथ लिटील मास्टर अपने समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बन गए. उन्होंने लगभग 13,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए, जिसमें 34 टेस्ट शतक शामिल थे. लेकिन यह कारनाम उनके बेटे रोहन गावस्कर नहीं कर पाए.
हालाँकि वह बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में लगातार महान स्कोर बना रहे थे, लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कभी टेस्ट क्रिकेट में कदम नहीं रखा. जहाँ उनके पिता ने बहुत बढ़िया स्कोर बनाया था. रोहन (Best Cricketers Son Failed) 2000 के दशक की शुरुआत में टीम में जगह बनाने में सफल तो रहे लेकिन उन्होंने भारत के लिए बस 11 मैच खेले.
2. बाजिद खान
बाजिद खान ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट और 5 एक दिवसीय मैच खेले हैं. इसमें उनके 32 और 131 रन हैं. जबकि उनके पिता माजिद खान इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम रह चुके हैं. उन्हें मैजेस्टिक खान के नाम से जाना जाता था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान के लिए टेस्ट में उनके नाम 39 के औसत से 3931 रन हैं. हालाँकि उनके बेटे (Best Cricketers Son Failed) ने क्रिकेट में कोई नाम नहीं कमाया और वह खराब परफॉरमेंस के चलते टीम में जगह भी नहीं बना सके थे.
3. रिचर्ड हटन
रिचर्ड हटन के पिता लियोनार्ड हटन का क्रिकेट में बड़ा नाम है. 79 टेस्ट में उनका औसत 57 रन रहा. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके 129 शतक और 40140 रन हैं. पिता को देखकर रिचर्ड (Best Cricketers Son Failed) ने भी क्रिकेट में हाथ आजमाया लेकिन बुरी तरह फेल रहे. रिचर्ड 5 टेस्ट खेल सके और उनके नाम सिर्फ 219 रन हैं. रिचर्ड ने इसके बाद कभी बल्ला नहीं थामा और क्रिकेट को अलविदा कहा दिया.
5. माली रिचर्ड्स
क्रिकेट में बेहतरीन क्रिकेटर्स कि बात होती है तो सर विवियन रिचर्ड्स का नाम सबसे पहले लिया जाता है. रिचर्ड्स की बैटिंग से बॉलर को खुद खतरा महसूस होता था. वो जब बैटिंग करने उतरते थे तो गेंदबाज भी उनके सामने गेंद फेंकने से डरता था. लेकिन वहीं उनके बेटे माली रिचर्ड्स क्रिकेट में बिलकुल नाम नहीं कमा सके. माली ने भी पिता कि विरासत को कायम रखते हुए क्रिकेट में किस्मत तो आजमाई. लेकिन असफल रहे. 18 फर्स्ट क्लास मैच में उनके 376 रन और वहीं 6 एकदिवसीय मैच में 36 रन और एक टी-20 में 5 रन हैं. इसके अलावा 16 विकेट लिए थे. इसके बाद माली को (Best Cricketers Son Failed) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिला.
6. क्रिस काउड्रे
भारत में जन्में इंग्लिश क्रिकेटर कॉलिन काउड्रे ने टेस्ट में 44 के औसत से 7624 रन बनाए. इतना ही नहीं उनके नाम 22 शतक थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 42 हजार से ज्यादा रन बनाए. जबकि उनके बेटे क्रिस काउड्रे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी तरह से फेल रहे हैं. 6 टेस्ट में उन्हें मौका मिला और 14 के औसत से 101 रन ही बना सके. अपने पिता (Best Cricketers Son Failed) कि विरासत को वो आगे तक नहीं ले सके और क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें : इस बार IPL 2025 नहीं जीत पाएंगे एमएस धोनी, इन 3 वजह से बिना ट्रॉफी के ही लेना पड़ेगा संन्यास