5 Bowlers Who Made The Record Of Taking 100 Wickets In Test Cricket
5 bowlers who made the record of taking 100 wickets in test cricket

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच इन दिनों सभी देशों पर छाया हुआ है। दरअसल दुनिया की सभी सर्वश्रेष्ठ टीमें एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलती नजर आ रही है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शाहिन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 26वे मुकाबले में 100 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया है। लेकिन आपको बता दें कि इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी वह ऐसा करने वाले सबसे बेहतरीन गेंदबाज नहीं है। आइए आपको मिलाते हैं दुनिया के उन टॉप पांच गेंदबाजों से जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

जॉर्ज अल्फ्रेड लेहमन

इंग्लैंड के सबसे महान गेंदबाजों में से एक जॉर्ज अल्फ्रेड लेहमन (George Alfred Lahman) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वालों की सूची में नंबर 1 पर है। इस महान गेंदबाज ने महज 16 मुकाबलों में ही इस उपलब्धि को प्राप्त कर लिया था। इस सूची में इसी वजह से वह शीर्ष पर चल रहे हैं। उनके आस पास भी कोई दूसरा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है।

चार्ल्स थॉमस बायस टर्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज चार्ल्स थॉमस (Charles Thomas) ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मात्र 17 टेस्ट मुकाबले खेले थे। इस सूची में वह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं और लंबे समय तक कोई भी खिलाड़ी उनकी इस कीर्तिमान की बराबरी नहीं कर सकेगा।

सिडनी फ्रांसिस बार्नेस

इंग्लैंड के महान गेंदबाज सिडनी फ्रांसिस (Sydney Francis)सबसे तेज टेस्ट मुकाबलों में 100 विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। इस महान गेंदबाज ने इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 19 मुकाबले खेले थे। यह खिलाड़ी अपने जमाने का सबसे खौफनाक गेंदबाज था और उनकी गेंदों का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं होता था।

सीवी ग्रिमेट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज सीवी ग्रिमेट (CV Grimmett)सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर है। इस गेंदबाज ने 17 मुकाबलों में 100 विकेट अपने नाम किए थे। अपने जमाने में यह गेंदबाज सबसे धाकड़ था। उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने विपक्षी बल्लेबाज बेबस नजर आते थे।

यासिर शाह

पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज यासिर शाह (Yasir Shah)ने भी सबसे तेज 100 विकेट लेने की सूची में अपना स्थान बनाया है। यासिर शाह ने 100 विकेट लेने के लिए मात्र 17 मुकाबले खेले थे। हालांकि अब तो यह खिलाड़ी पाकिस्तान की तरफ से नहीं खेलता है लेकिन अपने जमाने में यह खिलाड़ी सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक था।

ये भी पढ़े : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम, अश्विन को मिली कप्तानी, तो 6 IPL खिलाड़ियों को मौका

"