5-Cricketers-Who-Have-Done-Two-Marriages

भारत सहित अन्य कई देशों में क्रिकेट का खेल सबसे मशहूर खेलों में से एक माना जाता है. वहीं, कई देशों में क्रिकेटरों को लोग भगवान का भी दर्जा दे देते हैं. अपने फेवरेट खिलाड़ियों को लेकर फैंस इतना उत्साहित रहते है. फैंस उनके बारे में हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर की जानकारी रखना चाहते हैं. अपने करियर के दौरान तो खिलाड़ियों को कई पारियां खेलने को मिलती हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी क्रिकेटर है, जो अपनी मैरिड लाइफ में भी दो-दो पारियां खेल चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी में 2 या उससे ज्यादा शादिया कि है.

1- मोहम्मद अजहरुद्दीन

Mohd Azharuddin And Naureen Azharuddin
Mohd Azharuddin Naureen Azharuddin

भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तानों में से एक मो. अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें कि इनके नाम पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है. अजहरुद्दीन एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन फिल्डर भी थे. आज भी उनको उनके शानदार फिल्डिंग के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि अजहरुद्दीन का पहला निकाह हैदराबाद की रहने वाली नौरीन से हुआ था. लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. दरअसल शादी के कुछ साल बाद अजहरुद्दीन का बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ अफेयर की खबरें चलने लगी. जिसके कारण साल 1996 में मो. अजहरुद्दीन का नौरीन से तलाक हो गया.

Mohammad Azharuddin And Sangeeta Bijlani

नौरीन से तलाक होने के कुछ साल बाद संगीता बिजलानी और मो. अजहरुद्दीन ने शादी कर ली. लेकिन मो. अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की यह दूसरी पारी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. शादी के 14 साल बाद इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई और दोनों ने एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला कर लिया. फिलहाल इस समय कांग्रेस के साथ जुड़कर अपनी सियासी पारी को चमकाने में लगे हुए हैं.

2 – दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik And Nikita
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का जन्म तमिलनाडु में हुआ था. कार्तिक ने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था. उन्होंने साल 2020 में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. वहीं, कार्तिक ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच डेब्यू किया था. दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए टी20, वनडे और टेस्ट के कई मैच खेले हैं. फिलहाल क्रिकेट के बाहर यह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. आपको बता दें कि दो शादियां करने वालों के क्रिकेटरों के लिस्ट में दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल है. दो शादियों को लेकर कार्तिक काफी चर्चा में रहे हैं.

Dinesh Karthik And Dipika Pallikal

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता विजय से शादी की थी. लेकिन किन्ही कारणों से उनका यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. शादी के 5 साल बाद निकिता ने कार्तिक को तलाक दे दिया और दिनेश कार्तिक के साथी और भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय से विवाह कर लिया. इसके बाद दिनेश कार्तिक का नाम इंटरनेशनल स्कवैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के साथ जुड़ा. बताया जाता है कि इन दोनों की मुलाकात 2013 में एक जीम में हुई थी. बताया जाता है कि इन दोनों के ट्रेनिंग कोच एक ही थे. इन दोनों के बीच हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने साल 2015 में एक -दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया.

3- शोएब मलिक

पाकिस्तानी क्रिकेटर ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) पाकिस्तान के लोकप्रीय क्रिकेटरों में से एक है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए काफी मैच खेला है. हालंही में हुए टी 20 वर्ल्डकप 2021 में शोएब मलिक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो का हार का सामना करना पड़ा. शोएब मलिका का नाम भी उन क्रिकेटरों की लीस्ट में शुमार है, जिन्होंने अपने निजी जिंदगी में दो-दो शादियां कि है.

Shoaib Malik And Ayesha Siddiqui

शोएब मलिक के पहली बीवी का नाम आएशा सिद्दीकी है. मलिक की आएशा के साथ साल 2002 में शादी हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद शोएब मलिक (Shoaib Malik) का नाम भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ जुड़ने लगा. बताया जाता है कि शोएब और सानिया का नाम जुड़ने के बाद आएशा और मलिक के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और नौबत यहां तक आ गई की शोएब मलिक और आएशा सिद्दीकी का तलाक हो गया.

Shoaib Malik And Sania Mirza

आएशा सिद्दीकी से तलाक होने के बाद शोएब मलिक ने 12 अप्रैल साल 2010 में सानिया मिर्जा से शादी कर ली थी. बता दें कि इन दोनों की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. उस समय सानिया ऑस्ट्रेलिया ओपने खेलने गई थी. जबिक शोएब पाकिस्तान की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने गए थे. वहीं, इन दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों एक- दुसरे को पसंद करने लगे और फिर एक- दुसरे से शादी कर ली.

4- इमरान खान

Imran Khan And Reham
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का जीवन काफी उतार और चढ़ाव भरा रहा है. खेल से लेकर अपनी शादी को लेकर इमरान खान काफी लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं. इमरान ने साल 1971 में 3 जून को इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में मात्र 5 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. अन्य क्रिकेटरों के मामले में इनके शादी की लिस्ट थोड़ी लंबी है. इन्होंने तीन शादियां कि हैं.

Imran Khan And Goldsmith

इमरान खान ने साल 1995 में 21 साल की जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की थी. आपको बता दें कि जेमिमा गोल्डस्मिथ ब्रिटिश की रहने वाली है और पेशे से वह एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. हालांकि इन दोनों की यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद इमरान खान ने साल 2015 में ब्रिटिश पाकिस्तानी जर्नलिस्ट रेहम खान से दूसरी शादी कर ली. शादी के समय इमरान खान की उम्र 63 थी और रेहम खान की 42 साल की थी.

Imran Khan And Bushra Maneka

हालांकि इमरान और रेहम की शादी महज 10 महीनों तक ही चल पाई. दोनों में कुछ बातों को लेकर अनबन हो गई और दोनों ने एक-दुसरे से तलाक ले लिए अर्जी दे दी और दोनों एक – दुसरे से अलग हो गए. इसके बाद साल 2018 में इमरान खान (Imran Khan) ने 40 साल की बुशरा मनेका से तीसरी शादी की. फिलहाल इन दिनों इमरान खान अपनी तीसरी पत्नी बुशरा मनेका के साथ रहते हैं. इमरान के दो बेटे सुलेमान इशा खान और कासिब खान हैं. दोनों बच्चे पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हैं.

5- विनोद कांबली

Vinod Kambli, Noella Lewis And Andrea Hiwitt
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) का नाम भी दो या उससे ज्यादा शादियों करने वाले क्रिकेटरों के लिस्ट में शामिल है. विनोद कांबली ने साल 1998 में पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेस्पशनिस्ट पर काम करने वाली नोएला लुईस से पहली शादी की थी. हालांकि कांबली और नोएला का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दोनों एक-दुसरे से अलग हो गए. इसके बाद विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने फैशन मॉडल एंड्रिया हिविट से दूसरी शादी रचाई और हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया. दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम जीसस क्रिस्टियानो कांबली है.