IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की ओर से इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ी लगातार फ्लॉप साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है सिडनी में होने वाले आखिरी मुकाबले (IND vs AUS) में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव होते नजर आ सकते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा पंत और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल समेत 5 दिग्गज खिलाड़ी आखिरी टेस्ट से बाहर हो सकते है।
रोहित-पंत-केएल समेत ये 5 खिलाड़ी होंगे बाहर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जिसके चलते फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे में (IND vs AUS) में रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस पूरी सीरीज उनके बल्ले से रन नहीं निकले है ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित आखिरी टेस्ट से बाहर हो सकते है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केएल राहुल विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की सिडनी टेस्ट से छुट्टी हो सकती है।
कुछ ऐसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
आपको बता दें, राहुल बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन मेलबर्न टेस्ट में वे कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं बात करे विराट कोहली की तो पहले मैच में शतकीय पारी के बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले है। साथ ही ऋषभ पंत और सिराज की बात करे तो ये दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीरीज (IND vs AUS) में कुछ खास देखने को नहीं मिला है।
पंत ने इस सीरीज की 6 पारियों में केवल एक बार 30 का आंकड़ा पार किया है बाकि की पारी में उनके रन 30 से कम ही रहे हैं। इनके अलावा सिराज इस पूरी सीरीज में काफी महंगे साबित हुए है। चौथे मैच में राहुल क्रमशः 24 और 0 रन ही बना पाए।
सिडनी टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।