Indian Cricketers
5 Indian Cricketers announced their retirement in the year 2024

Indian Cricketers : साल 2024 भारतीय फैंस के लिए मिलीजुली भावनाएं लेकर आया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर ICC के सूखे को खत्म किया। लेकिन इसके तुरंत बाद ही दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) ने सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा रहा है।

इस साल टीम इंडिया ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। लेकिन साल 2024 में भारत के कई स्टार क्रिकेटरों ने क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया। इसके अलावा इस साल आधा दर्जन से ज्यादा भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस लेख में हम उन सभी के बारे में जानेंगे।

1.शिखर धवन

Indian Cricketers

भारत के स्टार क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) में एक शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने देश के लिए विश्व कप समेत कई आईसीसी टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने संन्यास लेकर कईं फैन्स को मायूस किया था।

2.दिनेश कार्तिक

Indian Cricketers

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज (Indian Cricketers) दिनेश कार्तिक ने भी इस साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कार्तिक ने 1 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कईं शानदार पारियां खेली हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 26 टेस्ट, 92 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं।

3.केदार जाधव

Indian Cricketers

टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) में से एक केदार जाधव ने भी इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। केदार ने 3 जून को संन्यास लिया। उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 1389 और टी-20 में 122 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम वनडे क्रिकेट में 27 विकेट भी हैं।

4.वरुण आरोन

Indian Cricketers

भारत के लिए तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज वरुण आरोन ने भी साल 2024 में संन्यास ले लिया। आरोन ने फरवरी में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने करियर के दौरान उन्हें कई बार गंभीर चोटें लगीं। जिसके कारण उनका (Indian Cricketers) करियर लंबा नहीं चल सका। वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 और 9 वनडे मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

5.सौरभ तिवारी

Indian Cricketers

आईपीएल से चर्चा में आए (Indian Cricketers) सौरभ तिवारी को टीम इंडिया में विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ सका। उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में सिर्फ 49 रन बनाए। उन्होंने अक्टूबर 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 12 फरवरी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 18: एकता कपूर ने विवियन डीसेना का 10 सालों का तोड़ा घमंड, लाइव टीवी पर कर दी घनघोर बेइज्जती

"