5 Indian Cricketers Who Are 'Sledging' Masters, Even Virat Kohli Cannot Stand Before Them
5 Indian Cricketers who are 'sledging' masters, even Virat Kohli cannot stand before them

Indian Cricketers : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दो देशों के बीच अच्छे संबंध बनाता है और यही कारण है कि क्रिकेट को ‘सज्जनों का खेल’ भी कहा जाता है. लेकिन अक्सर मैदान पर ऐसा देखने को मिलता है कि खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ी से भिड़ जाते हैं. कई बार हम देखते हैं कि कोई एक-दूसरे खिलाड़ी पर गुस्सा करता है या कुछ ऐसा कहता है कि कौन-सा दूसरा खिलाड़ी (Indian Cricketers) खेल से बाहर कर देता है.

ऐसा हमने क्रिकेट के मैदान पर कई बार देखा है. अक्सर बल्लेबाज गुस्सा हो जाता है और गलत शॉट खेलता है, वहीं गेंदबाज भी ऐसी गलतियां कर देते हैं. वैसे विराट कोहली को इंडियन टीम का सबसे आक्रामक खिलाड़ी कहा जाता हैं लेकिन उनके अलावा भी टीम में कई आक्रामक खिलाड़ी हुए हैं जो विरोधी टीम के खिलाड़ियों (Indian Cricketers) के लिए ‘स्लेजिंग’ मास्टर हैं।

1. हरभजन सिंह

Indian Cricketers

हरभजन सिंह उन खिलाड़ियों (Indian Cricketers) में शामिल है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हैं. उनकी गेंदबाजी के सभी कायल रहे हैं. अपनी गेंदबाजी से सभी विरोधी बल्लेबाजों कि बोलती बंद कर दिया करते थे. इतना ही नहीं वह मैदान में अपने आक्रामक रवैये के तौर पर जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हो और उनकी आक्रामकता नहीं दिखे ऐसा नहीं हो सकता हैं. कईं बार ऐसा देखा गया कि फील्ड में वह काफी आक्रामक दिखे हैं.

2. सौरव गांगुली

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

 

पूर्व भारतीय कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी (Indian Cricketers) सौरव गांगुली अपने खेल के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया करते थे. उनके आक्रामक रवैये के चलते विरोधी टीम के खिलाड़ी भी खौफ खाते थे. विरोधी टीम कोई सी भी उनका आक्रामक रवैया काफी तगड़ा होता था. उनके कई बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

3. श्रीनाथ

Indian Cricketers

पूर्व क्रिकेटर श्रीनाथ अपनी बेहतरीन (Indian Cricketers) गेंदबाजी के चलते सुर्ख़ियों में रहते थे. उनके सामने हर बल्लेबाज खौफ खाता था. उनकी धारदार गेंदबाजी और रवैये के चलते हर कोई खिलाड़ी उनके सामने नजर उठाता नहीं था.

4. युवराज सिंह

Indian Cricketers

भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी (Indian Cricketers) युवराज सिंह मैदान में अपने ख़ास प्रदर्शन से सभी के चहेते बने हुए थे. आज भी उनकी आक्रामक पारियों के चलते वह याद किए जाते हैं. उनके फैन्स उनकी पारियों के आज भी मुरीद हैं. लेकिन जब वह मैदान में होते थे तो सामने वाली टीम के खिलाड़ी भी उनके सामने आने से कतराते थे. वह ना सिर्फ बल्लेबाजी (Indian Cricketers) से बल्कि गेंदबाजी से भी विरोधी टीम को डरा देते थे. कईं बार उन्हें विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ भिड़ते भी देखा जा चुका हैं.

5. वीरेंद्र सहवाग

Indian Cricketers

आक्रामक खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग अपनी बल्लेबाजी (Indian Cricketers) के चलते सुर्ख़ियों में रहते थे. वह मैदान में खेल कि शुरुआत छक्के और चौके से ही करते थे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विरोधी में अधिकतर बार वह अपना विरोध प्रदर्शित करते थे.

यह भी पढ़ें : जब साइड रोल में छा गए ये 5 बॉलीवुड स्टार्स, लेकिन फिर भी नहीं मिला हीरो जैसा फेम, लिस्ट में कंगना के जिगरी का भी नाम

"