5-Indian-Players-Who-Got-Invitation-For-Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-Ceremony-In-Ayodhya

Ram Mandir: सालों के इंतजार के बाद आखिरकार राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होने जा रहा है। इसके लिए 22 जनवरी को अयोध्या में बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इस पवित्र कार्यक्रम का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारी भीड़ आने की उम्मीद है. इसके लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा की गई है. इस भव्य आयोजन में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल होने वाली हैं. इसके लिए कई क्रिकेटरों को भी आमंत्रित किया गया है. आज हम आपके लिए उन क्रिकेटरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है।

इन क्रिकेटर्स को Ram Mandir के उद्घाटन के लिए भेजा गया न्योता

Sachin Tendulkar

राम मंदिर (Ram Mandir)  के उद्घाटन के लिए कई क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया है. इसमें सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का है. सचिन सबसे पहले आमंत्रित व्यक्ति थे। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी न्योता भेजा गया. इस भव्य आयोजन के लिए टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। इसके लिए टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी आमंत्रित किया गया है. अब देखना यह है कि इस कार्यक्रम के लिए कितने क्रिकेटर अयोध्या पहुंचते हैं.

Rohit Sharma को आखिरी में मिला आमंत्रण

Rohit Sharma

पहले ऐसी खबरें थी की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन बाद में रोहित शर्मा तक भी आमंत्रण पहुंच चूका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पवित्र कार्यक्रम में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ और खिलाड़ी के शामिल होने की पूरी संभावना है और उन्हें बीसीसीआ ने इसकी इजाजत भी दे दी है. टीम इंडिया 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए हैदराबाद में हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को लेकर भी अंबानी का नहीं भरा मन, इन 3 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को भी मुंबई में लाने की चल रही कोशिश

ये बल्लेबाज लगा चुके हैं टी20 क्रिकेट के सुपर ओवर में सबसे ज्यादा छक्के, टीम इंडिया का ये दिग्गज शामिल