3. केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Peterson)की छवि भी एक ऐसे खिलाड़ी की रही है जिन्होंने एक से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं। जेसिका टेलर से शादी करने के पहले केविन पीटरसन वेनिसा नीमो और केप्राइस जैसी हसीनाओं के साथ रात बिता चुके है। कई महिलाओं ने भी केविन पीटरसन को लेकर यह कहा है कि वह हमेशा बिस्तर पर ही जाने की बातें करते रहते हैं।