5-Occasions-When-Wives-Of-Team-India-Players-Responded-To-Trolling

2. केएल राहुल के समर्थन में उतरी थी अथिया शेट्टी

Kl Rahul And Athiya Shetty
Kl Rahul And Athiya Shetty

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर पिछले वर्ष स्ट्रिप क्लब जाने का आरोप लगा था। जिस पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई,इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया लेकिन उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था की,’हम रेगुलर जगह पर गए थे’। इस मामले में केएल राहुल की पत्नी ने अथिया ने भारतीय विकेटकीपर का साथ दिया था।

3. स्टुअर्ट बिन्नी के सपोर्ट में खड़ी रही है मयन्ती लेंगर

Stuart Binny And Mayanti Langer
Stuart Binny And Mayanti Langer

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny )ने मशहूर एंकर और टीवी प्रेजेंटेटर मयन्ती लेंगर (Mayanti Langer) से शादी रचाई है। उनकी पत्नी अक्सर इंटरनेशनल मैचों में एंकरिंग करते हुए दिखाई देती है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी बहुत लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए थे,जिसके कारण उन्हे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। वहीं उनकी मयन्ती लेंगर हमेशा से उनके ट्रोलर्स को जवाब देती रही है।

यह भी पढ़ें : “उसने हमसे..” MI के हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर किस वजह से रोहित से छिनी कप्तानी और हार्दिक को बनाया कप्तान 

"