T-20 Cricket : टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket) आज कल काफी आगे बढ़ गया है. हालाँकि आज हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं. जो कभी टी-20 इंटरनेशनल में कभी हीरो थे. वहीं आज टीम में जगह पाने को तरस रहे हैं. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी आए जिनमें फ्यूचर का स्टार भी नजर आया था लेकिन बाद में जगह नहीं बना पाए थे. लेकिन पिछले काफी समय से ये खिलाड़ी टीम इंडिया (T-20 Cricket) से बाहर चल रहे हैं. लंबे समय तक शानदार खेल दिखाया लेकिन आज वो टीम में जगह पाने को तरस रहे हैं. हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट बताने वाले हैं.
1. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार 2 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था. जिसके बाद वह टीम इंडिया में वापसी करने में नाकाम रहे हैं. वहीं उनकी टी-20 टीम (T-20 Cricket) में वापसी करना भी काफी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि भारतीय टीम के पास इस समय एक से एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार की वापसी का सपना अब कहीं सपना ही नहीं रह जाए.
2. पृथ्वी शॉ
युवा खिलाड़ी पृथ्वी ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी के तौर पर शुरुआत कि थे. उनकी तुलना एक समय सचिन से होने लगी थी. उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली. इसके बाद उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटरों से की गई, लेकिन इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किए और टीम से बाहर हो गए थे. इसके बाद वह काफी समय से टी-20 (T-20 Cricket) टीम से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी ने टीम इंडिया के लिए 1 टी-20 मुकाबला खेला जिसमें वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे.
3. मनीष पांडे
4. ईशान किशन
5. खलील अहमद
युवा खिलाड़ी खलील अहमद ने अपनी तेज गेंदबाजी के चलते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन थोड़े ही समय में वह टीम से नदारद हो गए हैं. बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी उन्हें टी-20 (T-20 Cricket) में जगह नहीं मिल पा रही हैं. इसके बाद देखना ये होगा कि खलील अब कभी टीम में जगह बना पाते हैं.
यह भी पढ़ें : जब साइड रोल में छा गए ये 5 बॉलीवुड स्टार्स, लेकिन फिर भी नहीं मिला हीरो जैसा फेम, लिस्ट में कंगना के जिगरी का भी नाम