5-Players-Who-Dont-Have-Place-In-T-20-Cricket

T-20 Cricket : टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket) आज कल काफी आगे बढ़ गया है. हालाँकि आज हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं. जो कभी टी-20 इंटरनेशनल में कभी हीरो थे. वहीं आज टीम में जगह पाने को तरस रहे हैं. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी आए जिनमें फ्यूचर का स्टार भी नजर आया था लेकिन बाद में जगह नहीं बना पाए थे. लेकिन पिछले काफी समय से ये खिलाड़ी टीम इंडिया (T-20 Cricket) से बाहर चल रहे हैं. लंबे समय तक शानदार खेल दिखाया लेकिन आज वो टीम में जगह पाने को तरस रहे हैं. हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट बताने वाले हैं.

1. भुवनेश्वर कुमार

T-20 Cricket

भुवनेश्वर कुमार 2 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था. जिसके बाद वह टीम इंडिया में वापसी करने में नाकाम रहे हैं. वहीं उनकी टी-20 टीम (T-20 Cricket) में वापसी करना भी काफी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि भारतीय टीम के पास इस समय एक से एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार की वापसी का सपना अब कहीं सपना ही नहीं रह जाए.

2. पृथ्वी शॉ

T-20 Cricket

युवा खिलाड़ी पृथ्वी ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी के तौर पर शुरुआत कि थे. उनकी तुलना एक समय सचिन से होने लगी थी. उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली. इसके बाद उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटरों से की गई, लेकिन इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किए और टीम से बाहर हो गए थे. इसके बाद वह काफी समय से टी-20 (T-20 Cricket) टीम से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी ने टीम इंडिया के लिए 1 टी-20 मुकाबला खेला जिसमें वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे.

3. मनीष पांडे

T-20 Cricket

मनीष ने जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना दमदार और टी-20 डेब्यू किया था. वे अपने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी 261 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 (T-20 Cricket) क्रिकेट में उन्होंने 8 मैचों में 16.66 के एवरेज से 100 रन बनाए हैं. मनीष ने आईपीएल के पहले सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेला, इसके बाद वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में शामिल हुए. अपने दमदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टी-20 (T-20 Cricket) में आगे जगह नहीं मिल सकी.

4. ईशान किशन

T-20 Cricket

ईशान भारत के लिए अच्छे लेवल के खिलाड़ी हैं. हालाँकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था जो अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच था. ईशान के लिए टी-20 सीरीज (T-20 Cricket) का हिस्सा बनना काफी मुश्किल होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ईशान कब टीम इंडिया में जगह बनाकर हासिल कर रहे हैं.

5. खलील अहमद

T-20 Cricket

युवा खिलाड़ी खलील अहमद ने अपनी तेज गेंदबाजी के चलते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन थोड़े ही समय में वह टीम से नदारद हो गए हैं. बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी उन्हें टी-20 (T-20 Cricket) में जगह नहीं मिल पा रही हैं. इसके बाद देखना ये होगा कि खलील अब कभी टीम में जगह बना पाते हैं.

यह भी पढ़ें : जब साइड रोल में छा गए ये 5 बॉलीवुड स्टार्स, लेकिन फिर भी नहीं मिला हीरो जैसा फेम, लिस्ट में कंगना के जिगरी का भी नाम