Virat Kohli: दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेटरों की अगर बात करें तो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम उसमें सबसे ऊपर आएगा। कोहली (Virat Kohli) मैदान के अंदर के साथ-साथ मैदान के बाहर भी वह खासे पॉपुलर हैं। यही वजह है कि उनके चाहने वालों की तादाद किसी भी क्रिकेटर की तुलना में सबसे अधिक है। इसके अलावा विराट (Virat Kohli) कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। एक सर्व के अनुसार टीम इंडिया के इस दिग्गज क्रिकेटर का नेट वर्थ 1050 करोड़ है। हालांकि ये इस साल का है। अगले साल 5 क्रिकेटर ऐसे हैं जो कमाई के मामने में कोहली को भी पीछे छोड़ने वाले हैं।
1. हार्दिक पांड्या:
टीम इंडिया के क्रिकेट इतिहास में अगर बेहतरीन ऑलराउंडरों का नाम आएगा तो उसमें कपिल देव का नाम सबसे ऊपर आएगा। उन्होंने भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाया। हालांकि उनके जाने के बाद लगा कि कपिल देव जैसा हरफनमौला खिलाड़ी दूसरा नहीं होगा मगर सालों बाद एक ऐसा क्रिकेटर आया जिसने उनकी कमी को पूरा कर दिया। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जो इस वक्त भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं। हालांकि इसके अलावा वह कमाई के भी धुरंधर हैं। जिस हिसाब से उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है, आने वाले सालों में वह कमाई के मामले में अन्य सभी क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे। अगले आईपीएल में उनपर बड़ी बोली लगने वाली है।