3. शुभमन गिल
विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अगर कोई सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर टीम में आया है तो वो हैं शुभमन गिल। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया में अपना नाम बना लिया। इस साल जनवरी में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ दिया था। उनकी इस पारी के बाद तो उनके चाहने वालों की तादाद कई गुना तक बढ़ गई। बता दें कि गिल (Shubman Gill) सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड करते रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7 मीलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। वह भविष्य के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में अगले कुछ सालों में वह क्रिकेट के साथ-साथ विज्ञापन व बिजनेस के क्षेत्र में भी छा जाने वाले हैं। साथ ही अगले आईपीएल के वह सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं।