4. सूर्यकुमार यादव
मॉडर्न डे क्रिकेट की अगर बात करें तो एबी डीविलियर्स इस सूची के शिखर पर मौजूद हैं। उन्होंने अपने अतरंगी खेलने के अंदाज से खले की शैली ही बदल के रख दी। हालांकि उनके जाते ही टीम इंडिया में भी ऐसा एक खिलाड़ी आया जिसने एबी की विरासत को आगे बढ़ाया। वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। एबी के बाद सूर्या अगले मिस्टर 360 प्लेयर बने। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन खेल से आईपीएल को और रोचक बना दिया। अगले आईपीएल ऑक्शन में “स्काई” पर पैसों की बरसात होनी तय है।