5. रविचंद्रन अश्विन
वर्तमान में क्रिकेट जगत में इकलौता ऐसा स्पिनर मौजूद है जिससे तमाम टीमों के बल्लेबाज डरते हैं। वो नाम है टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Aswin) का। हाल ही में अश्विन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए। दुनिया में पांच सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अश्विन का भी नाम है। हालांकि इस खिलाड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी है। मौका मिलने पर वह बल्ले से भी धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं। इस साल के आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। उनके करेंट परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल के आईपीएल ऑक्शन में अश्विन भारी कीमतों के साथ खरीदे जाएंगे।
संजू सैमसन ने खेल लिया अपना अंतिम वनडे मैच, अब शायद कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी