5-Short-Height-Cricketers

Short Height Cricketers: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां रंग-रूप महत्वपूर्ण नहीं होता. यहां आपका हुनर बोलता है. अगर आप के अंदर अपने खेल को लेकर जज्बा है, तो कोई भी आपको चमकने से नहीं रोक सकता है. दुनिया में ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं, जिनका कद बेशक से छोटा है लेकिन उन्होंने खेल की दुनिया में नए इतिहास लिखे हैं. उन्होंने ना सिर्फ अपने लिए नाम-पैसा कमाया बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा बने. इन क्रिकेटर्स (Short Height Cricketers) ने सारे जहान को दिखा दिया कि अगर आप में कुछ करने का जुनून है, तो आप जरूर कामयाब होंगे. आज हम आपको ऐसे ही 5 छोटे कद के क्रिकेटरों से रूबरू कराएंगे. आइए तो जानते हैं आगे……….

1.टेम्बा बवुमा

साउथ अफ्रीका के सफल टेस्ट कप्तानों में से एक टेम्बा बवुमा लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. टेब्मा की हाईट 5 फिट 4 इंट है. लेकिन छोटा कद कभी उनके करियर के आड़े नहीं आया. रन बनाने से लेकर मैदान में गेंद लपकने तक अफ्रीकी कप्तान किसी लंबे क्रिकेटर से कम नहीं हैं. 35 साल के बवुमा (Short Height Cricketers) ने 64 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 49 के स्ट्राइक रेट के साथ 38 की औसत से 3708 जड़े. जबकि टेम्बा बवुमा ने 53 वनडे मैच खेले और 36 टी20I मैच.

2. पार्थिव पटेल (भारत). 5 फीट 3 इंच

दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल का नाम शामिल है. उन्होंने साल 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी की वजह से वह जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो गए. लिहाजा, लगातार टीम में जगह ना मिलने के बाद पार्थिव पटेल (Short Height Cricketers) ने 9 दिसंबर 2020 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अपने 18 साल के करियर में टेस्ट क्रिकेट में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में 23.7 औसत से 736 रन बनाए हैं. बता दें कि पार्थिल पटेल की हाईट सिर्फ 5 फिट 3 इंट है.

3. मुश्फिकुर रहीम

लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेशी क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम (Short Height Cricketers) का नाम शामिल है. मध्यक्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर ने साल 2005 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। 38 साल के हो चुके मुश्फिकर रहीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह वनडे में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ रहे हैं. रहीम ने वनडे में 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए. वहीं, उनकी हाईट महज 5 फुट 3 इंट है.

4. टिक फ्रीमैन

चौथे नंबर पर इंग्लैंड के सबसे छोटे कद के टेस्ट क्रिकेटर टिक फ्रीमैन हैं. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले और लेग स्पिन से 66 विकेट लिए. वहीं, काउंटी क्रिकेट में फ्रीमैन (Short Height Cricketers) ने 592 मैच में 3776 विकेट अपने नाम दर्ज किए. इसके अलावा 1928 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 304 विकेट गिराए थे.

5 फीट 2 इंच के टिक फ्रीमैन का क्रिकेट करियर बेशक से छोटा था लेकिन छोटे कद की वजह से आज भी उनका नाम याद किया जाता है.

5. क्रुगर वान विक

लिस्ट के आखिरी में दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेटर लेकिन मार्क बाउचर (Short Height Cricketers) का नाम आता है. साउथ अफ्रीका में जन्मा ये खिलाड़ी मार्क बाउचर का होने की वजह से टीम में शामिल नहीं हो पाया. इसलिए वह न्यूजीलैंड चला गया और वहां नौ टेस्ट खेले. मार्क बाउचर की हाईट सिर्फ 4 फिट 9 इंच थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले ये 5 खिलाड़ी होंगे रिलीज, लिस्ट में 11 करोड़ी खिलाड़ी भी है शामिल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...