Star Cricketer

4. इमरान खान 

Hardik Pandya ही नहीं बल्कि ये 5 Star Cricketer शादी से पहले ही बन गए थे पिता, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके इमरान खान (Imran Khan) भी शादी से पहले बाप बन चुके हैं। बता दें इमरान को सीता व्हाइट (Seeta White) से इश्क था। सीता और इमरान के संबंध के चर्चे साल 1987-88 में शुरू हुए और 1991 दोनों करीब आए। इसके साथ ही साल 1992 में इनके एक बच्चे का जन्म हुआ। जिसे इमरान खान का बच्चा बताया गया। हालांकि शुरुआत में इमरान ने इससे इंकार कर दिया था लेकिन बाद में डीएनए के जांच पर यह बात साबित हो गई कि ये बच्चा इमरान खान का ही था।