5 Such Cricketers Of The World Who Married Their Siblings

Cricketers : वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम इस टॉप 5 लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने जानते हुए भी अपनी ही बहनों से शादी कर ली है। लेकिन बता दें कि इन खिलाड़ियों ने अपनी ही सगी बहन से नहीं बल्कि अपनी कजिन सिस्टर( सौतेली बहन ) से शादी की है। अपनी ही बहनों से शादी करने वाले क्रिकेटर्स (Cricketers) की लिस्ट में अनेकों का नाम शामिल हैं। आइए एक-एक करके इन सभी खिलाड़ियों के रिश्ते के बारे में गहराई से जानते हैं।

1. शाहिद अफरीदी और नादिया अफरीदी ( Shahid Afridi and Nadia Afridi )

दुनिया के 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने भाई-बहन के रिश्ते का बनाया मजाक, अपने ही साथ पली-बढ़ी बहन से की शादी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Cricketers) के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम अपने ही बहनों से शादी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर आता है। उन्होंने साल 2000 में अपने ही सगे मामा की बेटी नादिया से शादी की थी। तब अफरीदी की उम्र 20 साल वहीं उनकी ममेरी बहन नादिया की उम्र 20 साल थी। तब से लेकर दोनों एक साथ हैं। बता दें कि नादिया को कभी भी अफरीदी के किसी भी मुकाबले के दौरान नहीं देखा गया है। शाहिद और नादिया की कुल पांच बेटियां हैं, जिनके नाम अक्सा, अंसा, अजवा, असमारा और अरवा है। इसके अलावा अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।

शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 524 मुकाबले खेले थे, इस दौरान उन्होंने कुल 11196 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के 27 मैचों में 1716, वनडे क्रिकेट के 398 मैचों में 8064 और 99 टी20 मैचों में 1416 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 48, वनडे में 395 और टी20 में 98 विकेट चटकाए थे। वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही पाकिस्तानी टीम को कई मुकबाले जीताए हैं।

"