5 Such Cricketers Of The World Who Married Their Siblings

2. मुस्तफिजुर रहमान और सामिया परवीन ( Mustafizur Rahman and Samiya Parvin )

दुनिया के 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने भाई-बहन के रिश्ते का बनाया मजाक, अपने ही साथ पली-बढ़ी बहन से की शादी

मौजूदा बांग्लादेशी टीम के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक मुस्तफिजुर रहमान का भी नाम उन क्रिकेटर्स (Cricketers)की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने अपने ही बहनों से शादी की है। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 22 मार्च 2019 को अपनी चचेरी बहन सामिया परवीन से शादी की थी। जब दोनों की शादी हुई थी तब शामिया ढाका यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रहीं थीं। मुस्तफिजुर रहमान की उम्र इस समय 28 साल है और जब रहमान ने सामिया के साथ निकाह फ़रमाया था तब वह 24 साल के थे। बता दें कि रहमान की गिनती सिर्फ बांग्लादेश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में होती है।

मुस्तफिजुर रहमान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 139 मुकाबले खेले थे, इस दौरान उन्होंने कुल 290 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के 15 मैचों में 31, वनडे क्रिकेट के 93 मैचों में 156 और 85 टी20 मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 66, वनडे में 118 और टी20 में 68 रन बनाए हैं।

3. मोसादैक हुसैन और शरमीन समीरा ( Mosaddek Hossain and Samia Sharmin)

दुनिया के 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने भाई-बहन के रिश्ते का बनाया मजाक, अपने ही साथ पली-बढ़ी बहन से की शादी

अपनी ही बहनों से शादी करने वाले क्रिकेटर्स (Cricketers) की लिस्ट में बांग्लादेश टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज मोसादैक हुसैन का भी नाम शामिल है। जिन्होंने साल 2012 में अपनी ही चचेरी बहन शरमीन समीरा से शादी की थी। हालांकि दोनों की यह शादी ज्यादा समय तक सही सलामत नहीं रही और दोनों साल 2018 में अलग हो गए। दरअसल, शरमीन समीरा का ये आरोप था की मोसादैक और उनका परिवार उन्हें दहेज़ के लिए काफी परेशान करता था। और यहाँ तक की उन्हें घर से भी निकल दिया गया था। बताते चलें की मोसादैक हुसैन को इन कारणों से कई मुकाबलों से बाहर भी रहना पड़ा था।

मोसादैक हुसैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 80 मुकाबले खेले थे, इस दौरान उन्होंने 1196 रन बनाए हैं। जिसमें मात्र 4 अर्ध शतक शामिल हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के 4 मैचों में 173, वनडे क्रिकेट के 43 मैचों में 634 और 33 टी20 मैचों में 389 रन बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में  17 और टी20 में 18 विकेट चटकाए हैं।

4. सईद अनवर और लुबना अनवर ( Saeed Anwar and Lubna Anwar)

दुनिया के 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने भाई-बहन के रिश्ते का बनाया मजाक, अपने ही साथ पली-बढ़ी बहन से की शादी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सईद अनवर का भी नाम अपने ही बहनों से शादी करने वाले क्रिकेटर्स (Cricketers) की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने साल 1996 में अपनी ही चचेरी बहन लुबना से शादी की थी। लुबना अनवर पेशे से एक डॉक्टर हैं। अनवर और लुबना की जिंदगी में सब सही चल रहा था की तभी अचानक साल 2001 में उनकी बेटी की मौत हो गई। जिसके बाद से वो कभी भी उस गम से उभर नहीं पाए और उन्होंने साल 2003 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था।

सईद अनवर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 302 मुकाबले खेले थे, इस दौरान उन्होंने 12876 रन बनाए थे। जिसमें 31 शतक और 68 अर्ध शतक शामिल हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 4052 और वनडे में 8824 रन बनाए थे। उनका नाम पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं। इस वक्त उनकी उम्र 55 साल है।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच के लिए हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI की घोषणा, इन 4 दिग्गजों की हुई टीम में वापसी

हार्दिक या बुमराह नहीं, वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का परमानेन्ट कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी

"