5-Such-Players-Of-टीम-इंडिया-Who-Remain-Drunk-24-Hours

2. मदन लाल

Madan Lal
Madan Lal

1983 वर्ल्ड कप की जीत में मदन लाल का भी बड़ा योगदान था। 20 मार्च 1951 को पंजाब के अमृतसर जिले के एक गांव में जन्मे मदन ने भारत के लिए 39 टेस्ट और 67 वनडे मैच खेले। उनके नाम इन दोनों फॉर्मेट में मिलाकर 144 विकेट रहे। हालांक। वर्ल्ड कप 1983 उनके लिए काफी यादगार रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मैच में सिर्फ 31 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे।

मदन लाल के इस प्रदर्शन की बदौलत ही भारत 183 रन का लक्ष्य बचाने में सफल रहा। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 1987 का वर्ल्ड कप भी खेला, लेकिन इसके बाद उन्हें भी तथाकथित शराब की लत के कारण टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

"