5 Teams Announced Their Captain Before Ipl 2025
IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसका आयोजन बीसीसीआई 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में करवाने जा रही है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी कई फ्रेंचाजियों ने अपने कप्तानों को रिलीज कर दिया है। मगर दूसरी तरफ मेगा ऑक्शन से पहले 5 टीमों के कप्तानों के नाम फाइनल हो गए हैं।

1.चेन्नई सुपर किंग्स:

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली। मगर उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पीली जर्सी वाली टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी। मगर सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले रुतुराज को रिटेन कर साफ कर दिया है कि इस बार भी टीम की कप्तानी उन्ही के हाथों में होगी।

2.राजस्थान रॉयल्स:

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स की रिटेन लिस्ट का हिस्सा थे। वे पिछले लम्बे समय से गुलाबी जर्सी वाली टीम की कप्तानी कर रहे हैं और लगातार प्लेऑफ तक जा रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट से एक बार फिर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए संजू पर भरोसा जताया है। संजू सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि शानदार विकेटकीपर और बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं।

यह भी पढ़ें: कोहली-स्मिथ, मंकीगेट और पंत की Babysitting तक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े कांड जिन्होंने लूटी महफिल

3.सनराइजर्स हैदराबाद:

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

पैट कमिंस की आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऊंची कीमत पर खरीदा था, जिसके बाद टीम की रणनीति पर काफी सवाल उठाए गए। मगर कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद फाइनल तक पहुंचने में सफल रही है। यही वजह है कि ऑरेंज आर्मी ने एक बार फिर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए उन्हें रिटेन कर अपना कप्तान नियुक्त किया है।

4.गुजरात टाइटंस:

Gujarat Titans
Gujarat Titans

हार्दिक पांड्या के द्वारा गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने के बाद टीम ने शुभमन गिल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया। मगर बतौर कप्तान वे कुछ खास नहीं कर पाए। जीटी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। हालांकि, गिल ने बल्ले से जमकर रन बनाए। इसलिए गुजरात ने एक बार फिर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस युवा खिलाड़ी को कमान सौंपने का फैसला लिया है।

5.मुंबई इंडियंस:

Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाना काफी विवादास्पद रहा। खुद एमआई फैंस ने अपने कप्तान को जमकर ट्रोल किया और उनका मजाक उड़ाया। मगर मुंबई के टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए भी हार्दिक को कप्तानी सौंपने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के अग्निवीर को 7 महीने बाद मिलेगा शहीद का दर्जा, जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों को दी थी टक्कर

"