Team India: बीसीसीआई ने पिछले साल नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी। जिसमें कई खिलाड़ियों पर गाज गिरी थी। तो वही कई नए खिलाड़ियों को सेंटल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली थी। आपको बता दें, बीसीसीआई ने 30 खिलाड़ियों को इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था। इसके तहत ‘ए प्लस’ कैटेगिरी में चार, ए कैटेगिरी में छह, बी कैटेगिरी में पांच और सी कैटेगिरी में 15 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई थी। तो वही पांच बड़े खिलाड़ियों को इससे बाहर कर दिया गया था।
इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर है और इनके बिना भारतीय टीम अधूरी है।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर ये 5 खिलाड़ी
1.चेतेश्वर पुजारा
बीसीसीआई ने पिछले कॉन्ट्रैक्ट में दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी गई थी। आपको बता दें, पुजारा को लेकर टीम प्रबंधन ने साफ कर दिया था कि वह भविष्य की ओर देख रहे है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पुजारा का नाम शामिल नहीं किया। पुजारा भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी है। उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए कई शानदार पारियां खेली है। ऐसे में पुजारा के बाहर होने से भारतीय टीम अधूरी है।
2.शिखर धवन
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2022 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। जिसके बाद उन्हें पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। धवन ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली है। ऐसे में उनका बाहर रहना टीम को अधूरा करता है।
3.उमेश यादव
और कुछ ऐसा ही सी कैटेगिरी का हिस्सा रहे टीम इंडिया (Team India) के पेसर उमेश यादव के बारे में भी था। उमेश की वापसी की एक हल्की उम्मीद थी, लेकिन युवा पेसरों को आगे बढ़ाने की नीति के बाद यादव के आसार भी बंद हो गए, जिसके बाद उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
4.दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, का नाम भी शामिल है। हुड्डा एक समय बहुत ज्याद चर्चा में थे। उन्हें शीर्ष क्रम में खिलाया गया, लेकिन जल्द ही युवाओं के आने से समीकरण बदल गए, तो वह प्लानिंग से बाहर हो गए। और बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें भी बाहर कर दिया।
5. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया (Team India) के लिए मध्यक्रम में दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले श्रेयस अय्यर भी बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर है। आपको बता दें, अय्यर ने रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देश की अनदेखी की थी। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा था कि श्रेयस और ईशान पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए विचार नहीं किया गया। बोर्ड ने साथ ही कहा कि जब खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हों तो घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता दें।
इन नए खिलाड़ियों को मिली जगह
बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। जिसमें ओपनर यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। आपको बता दें, उमरान मलिक, आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल और विद्वथ कावेरप्पा को अलग से फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।