5 Tv Actors Who Played The Role Of Child Lord Ganesha

Lord Ganesh: गणेश चतुर्थी साल का ऐसा त्योहार है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस समय पूरी दुनिया गणेशमय हो रही है। भगवान गणेश ( Lord Ganesh ) की कथाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए टीवी पर कई फिल्में और सीरियल्स बन चुके हैं। इनमें काम करने वाले एक्टर्स को भी गणपति बप्पा के रोल में खूब पसंद किया गया है। भारतीय टेलीविजन पर कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने बाल गणेश के रूप में अपनी पहचान बनाई और घर-घर मशहूर हो गए। यहाँ उन 5 एक्टर्स का जिक्र है जिन्होंने बाल गणेश की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की:

1. अद्वैत कुलकर्णी ( Advait Kulkarni)

Lord Ganesh

गणपति बप्पा की लीलाओं पर आधारित ‘देवा श्री गणेशा’ एक मराठी सीरियल है, जो कि 2020 में टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल में भगवान श्री गणेश ( Lord Ganesh ) का किरदार बाल कलाकार अद्वैत कुलकर्णी ने निभाया था। हालांकि, ये सीरियल सिर्फ 11 दिन ही चल पाया था। इसके बाद बेहद कम टीआरपी के चलते इस सीरियल को बंद करना पड़ा।

2. स्वराज येवले ( Swaraj Yewale)

Lord Ganesh

2015 में टेलीकास्ट हुआ सीरियल ‘गणपति बप्पा मोरया’ माता पार्वती और उनके पुत्र गणेश के रिश्ते पर आधारित था। इस शो में भगवान गणेश ( Lord Ganesh ) का किरदार नन्हे कलाकार स्वराज येवले ने निभाया था। ये मराठी शो लोगों के बीच काफी फेमस था। इस सीरियल के कुल 539 एपिसोड टेलिकास्ट हुए थे।

3. शेनी भिसे ( Sheni Bhise)

Lord Ganesh

‘जय मल्हार’ एक मराठी शो था, जो भगवान शिव की कथाओं पर आधारित था। 2014 से लेकर 2017 तक ये सीरियल मराठी टेलीविजन चैनल ज़ी मराठी पर टेलीकास्ट हुआ था। इस शो में भगवान गणेश ( Lord Ganesh ) का किरदार शेनी भिसे ने निभाया था। ‘जय मल्हार’ में देवदत्त नागे (शिव) और गौरी सुखतंकर (पार्वती) मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। जय मल्हार के 942 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे।

4. मुकाती ( Jagesh Mukati)

Lord Ganesh

‘श्री गणेश’ सीरियल साल 2000 में सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल में जागेश मुकाती ने भगवान गणेश ( Lord Ganesh ) का रोल निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसमें सुनील शर्मा (भगवान शिव) और गायत्री जयरामन (पार्वती) जैसे कलाकार भी नजर आए थे। जागेश गुजराती थिएटर के पॉपुलर एक्टर थे। वहीं, जून 2020 में जागेश का निधन हो गया। श्री गणेश के अलावा जागेश मुकाती ‘अमिता का अमित’ जैसे शोज में काम कर चुके थे।

ऋषभ पंत के सबसे बड़े दुश्मन का दलीप ट्रॉफी में बुरा हाल, 2 रन पर हो गया काम-तमाम

5. उजैर बसर ( Uzair Basar)

Lord Ganesh

सोनी टीवी पर आने वाला धार्मिक शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ अगस्त 2017 को ऑन एयर हुआ था। शो में उजैर बसर और निष्कर्ष दीक्षित ने भगवान गणेश ( Lord Ganesh ) का किरदार निभाया था। 2017 से लेकर 2021 तक चले इस सीरियल में 1026 एपिसोड थे। इसमें अकांक्षा पुरी (पार्वती), बसंत भट्ट कार्तिकेय और निर्भय वाधा (हनुमान) जैसे किरदार शामिल थे।

कांग्रेस में शामिल हुई विनेश फोगाट की करोड़ों में हैं संपत्ति, नेटवर्थ जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन 

"