इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आपको हर साल कई युवा खिलाडी शानदार प्रदर्शन के चलते अपने देश की नेशनल टीम में जगह बनाने का सपना देखते है. ऐसे में प्लेयर द्वारा किसी मैच में आगे शतक लगा दिया जाता है तो यह उसके लिए सबसे शानदार प्रदर्शन साबित होता है. तो आज हम आपको ऐसे 5 युवा अनकैप्ड खिलाडियों के बारे में बताएँगे जिन्होंने आईपीएल के बड़े मंच में शानदार शतक लगाकार अपनी छाप छोड़ी है.
IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज़
5. रजत पाटीदार
28 साल के रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 (IPL) में एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंटन्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ की थी. पाटीदार ने मैच में सिर्फ 49 बॉल्स में 112 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. पाटीदार के इस शानदार शतक के चलते बैंगलोर की टीम ने क्वालीफ़ायर में जगह बनायीं थी. टीम भले ही आईपीएल फाइनल में अपनी जगह ना बना सकी हो लेकिन रजत पाटीदार के तौर पर टीम को एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज़ तो मिल चूका है. और रजत उम्मीद है की आने वाले समय में जल्द ही इंडियन टीम के लिए भी अपना डेब्यू करे.
4. शॉन मार्श
ऑस्ट्रलिया के धाकड़ आलराउंडर शॉन मार्श ने साल 2008 में आईपीएल (IPL) में अपना डेब्यू किया था. आईपीएल के पहले ही सीज़न में शॉन ने शानदार तरीके से किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा पंजाब किंग्स) के लिए बल्लेबाज़ी की. इस मैच में 25 साल की उम्र में शॉन मार्श ने शानदार शतक जमाया था. इस सीज़न में वो एक अनकैप्ड प्लेयर थे जिन्होंने इस सीज़न में ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी. मार्श ने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में भी जगह बनायीं थी.
3. ऋषभ पन्त
इंडियन के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त ने 20 साल की युवा आयु में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार शतक लगाकर सभी को अपना दीवाना बना दिया था. पन्त ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की पहली सेंचुरी साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाई थी. पन्त ने उस समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था. 63 गेंद में 128 रन की शानदार पारी खेलने वाले पन्त ने इस पारी के कुछ महीनों बाद ही टीम इंडिया के लिए अपनी डेब्यू कर लिया था.
2. देवदत्त पडीकल्ल
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले देवदत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. देवदत्त पडीकल्ल अनकैप्ड खिलाडी के तौर पर सबसे कम उम्र में शतक लगाने की वाले दुसरे खिलाड़ी है. देवदत्त ने साल 2021 में राजस्थान रॉयल के खिलाफ ही 52 गेंद में 101 रनों की शानदार पारी खेली. आईपीएल (IPL) में पड़ीक्कल ने 20 साल और 289 दिन की उम्र में शतक जमाया था.
1. मनीष पांडे
मनीष पांडे ने साल 2009 में आईपीएल (IPL) के दूसरे सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए सिर्फ 19 साल की उम्र में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदों में 114 रन की शतकीय पारी खेली थी. पांडे के शतक की बदौलत RCB ने यह मैच 12 रन से जीत़ा था. मनीष पांडे का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन बहुत ही नाराशाजनक रहा और सिर्फ 6 मैच में वो 88 रन ही बना पाए.
और पढ़िए:
पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले चुन्निदा गैर मुस्लिम खिलाडी, एक खिलाडी ने लगाये भेदभाव के आरोप
के एल राहुल ने हारे हुए मैच में खेली शानदार पारी, तोडा गेल और वार्नर का ये बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड
145 साल के टेस्ट इतिहास में कभी ना हुआ, बांग्लादेश की टीम ने दर्ज किया इतिहास में नाम