IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने जा रही है जहां देखा जाए तो इस टूर्नामेंट से पहले क्रिकेट फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है. एक बार फिर से आईपीएल में युवा और धुरंधर खिलाड़ियों का कमाल देखने को मिलेगा. इस बार के सीजन के लिए आईपीएल में पांच अनकैप्ड खिलाड़ी अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे.
इसमें से एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसकी उम्र मात्र 13 साल है लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उतना ही ज्यादा दमदार है जो इस बार अपना आईपीएल डेब्यु करता नजर आएगा.
IPL 2025: आंद्रे सिद्धार्थ
आईपीएल 2025 के लिए 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ चेन्नई सुपर किंग ने इस युवा खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में शामिल किया है. दरअसल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी जो तमिलनाडु के लिए बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए यह अपने आप को जरूर साबित करना चाहेंगे.
सूर्यांश शेडगे
मुंबई के सूर्यांश इस बार आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए अनकैप्ड खिलाडी के तौर पर खेलते नजर आएंगे, जिन्हें 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ टीम में शामिल किया गया है. मुंबई के लिए घरेलू सीजन में इस खिलाडी ने निचले क्रम में दमदार पारी खेली है जो एक फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी
इस बार की नीलामी में वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे जिनकी उम्र मात्र 13 साल है. नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 1.80 करोड रुपए में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खरीदा जिन्हें टीम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बना सकती है.
रॉबिन मिंज
झारखंड के आदिवासी क्रिकेट रॉबिन को इस बार मुंबई इंडियंस ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने तूफानी बल्लेबाजी से खूब चर्चा बटोरा. पिछले साल यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. यही वजह है कि इस साल इस खिलाड़ी पर नजर होगी.
वेवाँन जैकब्स
न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी पर भी इस सीजन हर किसी के नजर होगी जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है. टी-20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी के आकडे़ शानदार है जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस में यह खिलाड़ी कमाल करते नजर आएंगे.