50 Unlucky Indian Cricketers, Whose First Test Match Became Their Last
50 unlucky Indian cricketers, whose first test match became their last

Indian Cricketers : भारतीय क्रिकेट का इतिहास जितना सुनहरा है, उतना ही बेरहम भी उन क्रिकेटर्स (Indian  Cricketers) के लिए रहा है जिन्हें टेस्ट टीम में मौका मुश्किल से ही मिला। आज भी ऐसे 50 क्रिकेटर हैं जिनका पहला टेस्ट ही आखिरी बनकर रह गया है। अब चर्चा करुण नायर को लेकर है, जिनको अब फिर से टीम से बाहर किए जाने की अटकलें हैं। सवाल यह है कि क्या करुण भी इस अनलकी लिस्ट में जुड़ने वाले हैं?

इन Indian  Cricketers का पहला टेस्ट ही बना आखिरी!

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 50 ऐसे क्रिकेटर्स (Indian  Cricketers) हैं, जिन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला और फिर वापसी के इंतजार में हैं या वापसी ही नहीं कर पाए। इनमें से कई खिलाड़ी प्रतिभाशाली थे, लेकिन या तो टीम में जगह नहीं बनी या फिर चयन नीति और समय ने साथ नहीं दिया।

इस सूची में कुछ ऐसे नाम भी हैं जो घरेलू क्रिकेट में चमकते सितारे रहे, लेकिन टेस्ट में सिर्फ एक बार नजर आए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन, और साईं सुदर्शन सिर्फ एक टेस्ट ही खेल सके और अब भी अपने मौके के इंतजार में हैं।

कर्ण शर्मा से लेकर सूर्यकुमार तक, अधूरी उम्मीदें

कर्ण शर्मा इस सूची में 47वें स्थान पर हैं, जो अब 37 साल के हो चुके हैं, और दोबारा मौका मिलने की संभावना बेहद कम है। टी नटराजन, और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी अब तक सिर्फ एक टेस्ट में नजर आए हैं।

इनमें कुछ भारतीय क्रिकेटर्स (Indian  Cricketers) को सीमित ओवरों में मौका मिला, लेकिन टेस्ट में वो अपनी पहचान नहीं बना पाए। उनकी क्षमताओं को सफेद गेंद के फॉर्मेट में सराहा गया, लेकिन लाल गेंद की चुनौती में उन्हें स्थायी जगह नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 के लिए15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, सूर्या (कप्तान) श्रेयस, ईशान, साई……

करुण नायर पर भी मंडरा रहा है यही खतरा?

Indian Cricketers

करुण नायर का नाम इस सूची में नहीं है, लेकिन जिस तरह उन्हें लगातार नजरअंदाज़ किया जा रहा है, चिंता जरूर बढ़ रही है। 2016 में तिहरा शतक जड़ने के बावजूद वे टीम में स्थायी जगह नहीं बना पाए, और हाल ही में फिर बाहर कर दिए गए।

अगर हालात नहीं बदले, तो करुण भी उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं, जिनका टैलेंट मौके की कमी में खो गया। एक तिहरे शतक के बावजूद बाहर बैठना उनके करियर की सबसे बड़ी विडंबना बनती जा रही है।

ये हैं वो 50 दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर-

भारतीय क्रिकेट इतिहास इन दुर्भाग्यशाली Indian  Cricketers में —लाल सिंह, एल.पी. जय, रुस्तमजी जमशेदजी, लाधा रामजी, एम.जे. गोपालन, यादवेंद्र सिंह, खेरशेद मेहरहोमजी, बाका जिलानी, अमीर इलाही, कंवर राय सिंह, केकी तारापोरे, मधुसूदन रेगे, शुते बनर्जी, हीरालाल गायकवाड़, शाह न्यालचंद, बाल दानी, विजय राजिंदरनाथ, नारायण स्वामी, सदाशिव पाटिल, चंद्रकांत पाटनकर, अपूर्व सेनगुप्ता, अरविंद आप्टे, मान सूद, राजिंदर पाल, रमेश सक्सेना, अजीत पई, केन्या जयंतीलाल, योगराज सिंह, टी.ई. श्रीनिवासन, गुलाम पारकर, राकेश शुक्ला, अजय शर्मा, राशिद पटेल, एम. वेंकटरमण, सलिल अंकोला, गुरशरण सिंह, सुब्रतो बनर्जी, विजय यादव, रॉबिन सिंह, रॉबिन सिंह जूनियर, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, राहुल संघवी, इकबाल सिद्दीकी, विनय कुमार, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, टी. नटराजन, सूर्यकुमार यादव और साई सुदर्शन.. शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार, लॉर्ड्स में खेलने वाले 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...