Suryakumar Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज से पहले तैयारियों में जुट गए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी मिलते ही सूर्या अभी से ही टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुट गए हैं और टीम इंडिया के हेड कोच ने गौतम गंभीर ने उन्हें खुली छूट दे रखी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने ने पहले सूर्या की एक पारी काफी वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए शतकीय पारी खेली थी।
Suryakumar Yadav ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक
भारतीय टीम टी20 सीरीज के लिए जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी। इस दौरान सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 215 रन बनाए। इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए, पंत महज 1 रन बनाकर आउट हुए।
जबकि रोहित 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली भी 11 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) बैटिंग करने आए। उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की। सूर्या ने 55 गेंदों का सामना करते हुए जबरदस्त शतक जड़ते हुए 117 रन बनाए।
शतकीय पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल
आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इस शतकीय पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सूर्या के अलावा इस मैच में भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। जिसका नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम को 17 रनों से मैच हारने पड़ा था। भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे। भारतीय टीम भले ही हार गई, लेकिन सूर्या की यह पारी आज भी नॉटिंघम को याद होगी।
कुछ ऐसे है आंकड़े
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अबतक 74 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2,544 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतकीय पारी निकली है। इस फॉर्मेट में उनका औसत 45.55 और स्ट्राइक रेट 171.55 है। आपको बता दें, सूर्या ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीता था।