6-Famous-Places-In-Delhi-Where-You-Can-Celebrate-Valentine-Day

5.लोधी गार्डन

दिल्ली की 6 फेमस जगह, जहां आप वैलेंटाइन डे पर कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार, जानें टिकट और टाइमिंग

दिल्ली के लोधी रोड में एक लोधी गार्डन नाम का बगीचा है। जो 90 एकड़ पर फैला हुआ है। यह शहर के सबसे हरित स्थान में से एक है। यह एक पिकनिक और रोमांटिक डेट के लिए भी शानदार ऑप्शन है। आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर इस जगह पर जाकर अपने दिन को यादगार बना सकते हैं।