Indian Batsman: भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की निरंतरता बेहद अहम मानी जाती है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में जारी टेस्ट सीरीज में एक ऐसे बल्लेबाज (Indian Batsman) ने सबको निराश किया, जिससे काफी उम्मीदें थीं। ये खिलाड़ी लगातार छह पारियों में नाकाम रहा और रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया। तो आइए आपको बताते है कौन है ये भारतीय खिलाड़ी…..
इस भारतीय बल्लेबाज ने लिया फ्लॉप का टैग

दरअसल हम जिस भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन करुण नायर है। करुण नायर एक ऐसा नाम जो कभी तिहरा शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट का सितारा बना था, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से फिर सवालों के घेरे में है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी करने वाले इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं सके। 33 वर्षीय यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 पारियों में फ्लॉप साबित हुआ है। जिसके चलते उनके चयन पर सवाल उठने लगे हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हो रही है। भारतीय फैंस ने उन्हें फ्लॉप का टैग दे दिया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की हार बनी किसी और की जीत! लॉर्ड्स टेस्ट के बाद WTC फाइनल की रेस में ये 2 टीमें टॉप पर
लगातार 6 पारियों में हुए फ्लॉप
आपको बता दें, इस भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में लगातार 6 पारियों में फ्लॉप प्रदर्शन किया है। वह तीन मैचों की 5 पारियों में महज 14,40,26,31,20 और 0 रन ही बना पाए है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की विफलता के बाद क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतर लय में चल रहे कुछ अन्य बल्लेबाजों को मौका दिया जाना चाहिए था। खासकर जब टीम को मजबूत मिडिल ऑर्डर की सख्त ज़रूरत है, तब इस तरह के लगातार फेल होने वाले खिलाड़ी को बार-बार मौका देना समझ से परे है।
टीम के लिए चिंता का विषय
आपको याद दिला दें कि करुण नायर (Indian Batsman) ने 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था, लेकिन उसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगातार उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। अब जब उन्हें दोबारा एक अहम सीरीज में मौका मिला, तो इस तरह का प्रदर्शन उनके करियर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि करुण नायर को टीम मैनेजमेंट अगले दो टेस्ट मैच में मौका देता है या फिर किसी युवा बल्लेबाज को आज़माया जाता है। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को ठोस और स्थिर मिडिल ऑर्डर की जरूरत है, और करुण नायर का बार-बार फेल होना टीम के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की नई जोड़ी तय, एशिया कप 2025 में ये 2 खिलाड़ी बनेंगे कप्तान और डिप्टी