6-Teams-Announced-Their-Captain-In-Ipl-2025

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीसीसीआई की ओर से यह भी घोषणा कर दी गई है कि इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन 21 मार्च से खेला जाएगा। हालांकि अभी पूरा शेड्यूल घोषित होना बाकी है। इस बीच टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हालांकि कई टीमों के कप्तानों के नाम पहले ही तय हो गए थे, लेकिन जिनके नाम पक्के नहीं थे, उन्होंने भी अब घोषणा करना शुरू कर दिया है।

MI, CSK और SRH के कप्तान हुए तय

Ipl 2025

इसके बाद भी कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। उम्मीद है की जल्द ही उनके नाम भी सामने आ जाएंगे। आईपीएल (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर बताया की हार्दिक पांड्या अगले सीजन में एमआई के कप्तान बने रहेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी मिल सकती है। वहीं, पैट कमिंस लगातार दूसरे सीजन में एसआरएच को फाइनल में ले जाना चाहेंगे।

राजस्थान-गुजरात के कप्तान होंगे संजू-गिल

Ipl 2025

आईपीएल (IPL 2025) में गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन भले ही पिछले सीजन में निराशाजनक रहा हो, लेकिन टीम ने एक बार फिर शुभमन गिल पर भरोसा दिखाया है। वहीं, आईपीएल 2025 के लिए अब तक अपने कप्तान की घोषणा करने वाली छठी और आखिरी टीम राजस्थान रॉयल्स है, जिसकी कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, गुजरात, पंजाब और राजस्थान ने अपनी-अपनी टीमों के कप्तान की घोषणा कर दी है।

RCB और दिल्ली टीम के कप्तान नहीं हुए तय

Ipl 2025

अभी आईपीएल (IPL 2025) में आरसीबी और  दिल्ली कैपिटल्स को अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं। भले ही विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन कोहली का आरसीबी का कप्तान बनना तय है। वहीं खबरों के मुताबिक, केएल राहुल या अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल सकते हैं।

KKR और LSG के कप्तान को लेकर संशय

Ipl 2025

केकेआर का नया कप्तान कौन होगा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। श्रेयस अय्यर के जाने के बाद टीम के सामने कप्तान को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम के पास कई नाम हैं जो ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, लेकिन जब तक घोषणा नहीं हो जाती, कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

आईपीएल (IPL 2025) में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान कौन संभालेगा ये अभी साफ नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि ऋषभ पंत इस टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। वो सबसे मजबूत दावेदार हैं, लेकिन मैनेजमेंट ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने चोरी-चुपके लिए सात फेरे? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें