664444-24-Year-Old-Debutant-Created-A-Buzz-In-Ipl-2025-Reminded-Bowlers-Of-His-Grandmother-With-His-Rain-Of-Fours-And-Sixes

IPL 2025: आईपीएल 2025 के साथ क्रिकेट जगत में रोमांच जारी है। फैंस को इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस बार युवा प्रतिभाओं के लिए यह सीजन बेहद खास है, क्योंकि मेगा ऑक्शन के बाद उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है। इसी कड़ी में एक युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दमदार अंदाज में बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही चौके, छक्कों की झड़ी लगा दी है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

इस युवा खिलाड़ी ने चौकों- छक्कों की बरसात

Ipl 2025
Ipl 2025

दअरसल हम जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो दिल्ली के बल्लेबाज प्रियांश आर्य हैं। प्रियांश ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए आईपीएल डेब्यू किया। और डेब्यू मैच में ही उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। दअरसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में प्रियांश ने 23 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:RCB से मिली हार ने बिगाड़ा KKR का मास्टर प्लान, राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले वरुण चक्रवर्ती को किया गया रिप्लेस

पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ में हुए शामिल

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 24 वर्षीय यह खिलाड़ी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ मेगा नीलामी में उतरा था। लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को उसकी बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा कीमत में खरीदा। पंजाब किंग्स ने उन्हें  3.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

पीबीकेएस के अलावा आर्या के लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोली लगाई। आर्या ने सितंबर 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। इस मैच में उन्होंने केवल 10 मैचों में 600 से अधिक रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।

यह भी पढ़ें: IPL में पहली बार शुभमन गिल इस्तेमाल करेंगे ये अनोखा बल्ला, खासियत जानकर चौंधिया जाएंगी आपकी भी आँखे