6,6,4,4,4,4...., Virat Kohli'S Storm Came In Ipl 2025, Scoring Fifty In Every Match

Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला आज गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और इस सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक जड़ दिया है। तो आइए जानते हैं किंग कोहली की इस विस्फोटक पारी के बारे में विस्तार से…..

Virat Kohli का आया तूफान

Virat Kohli
Virat Kohli

टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया और आरआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने तूफानी अंदाज ने बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 70 रन कूट डाले है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 का रहा है। आपको बता दें, राजस्थान के खिलाफ इस मैच में किंग कोहली ने इस सीजन की पांचवीं फिफ्टी जड़ दी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये 3 टीमें, किसी भी सूरत में नहीं मिलेगी अगले चरण में जगह

ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

आपको बता दें, यह उनके आईपीएल करियर का 60वां फिफ्टी भी रहा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया। किंग कोहली अब टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

विराट ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

विराट कोहली अब 112 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाकर वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल के (110) बार के कारनामें को पीछे छोड़ दिया है. इस खास उपलब्धि के साथ वह अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से पीछे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार टी20 में 50+ स्कोर किए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के सामने 206 का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मेजबान टीम आरसीबी की शुरूआत बेहद अच्छी रही और विराट कोहली (Virat Kohli) ने फिलिप सॉल्ट (26 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की शानदार साझेदारी की। इसके बाद कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। सीजन का पांचवां पचास प्लस स्कोर जड़ते हुए कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। वहीं पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205रन बनाए। अब आरआर को जीत के लिए 206 रनों की जरूरत है। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट, जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: ‘अगला क्रिस गेल बनेगा…..’ अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूर्व दिग्गज ने की सनसनी खेज भविष्यवाणी