RR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच पंजाब के घरेलू मैदान मुल्लापुर में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। एक युवा बल्लेबाज ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बना डाले।
23 खिलाड़ी ने खेली आतिशी पारी

दरअसल हम जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग है। आपको बता दें, पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के खिलाफ खेलते हुए रियान पराग जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। और उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने 25 गेंदों में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बना दिए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172 का रहा।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे उम्मीद नहीं…’ जीत की हैट्रिक के बाद खुश नजर आए कप्तान अक्षर पटेल, टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात
पंजाब किंग्स के सामने 206 का स्कोर

चंडीगढ़ में खेले जा रहे इस मुकाबले (RR vs PBKS) में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 206 रनों का टारगेट रखा है। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी जरूर की लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी गेंदें भी लीं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा है। संजू सैमसन की कप्तान के तौर पर वापसी हुई और उन्होंने भी काफी धुआंधार पारी खेली। रियान पराग ने भी विस्फोटक पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया।
रियान पराग आईपीएल करियर

23 वर्षीय रियान पराग के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्हें 2019 के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹20 लाख में खरीदा। मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल में अर्धशतक जमाया और सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बन गए।
हालांकि, शुरुआती सीजन में उनका प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन IPL 2024 में उन्होंने शानदार वापसी की। उन्होंने 16 मैचों में 573 रन बनाए, स्ट्राइक रेट लगभग 150 रहा, और वह राजस्थान रॉयल्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उनके प्रदर्शन को देखते हुए रियान पराग को IPL 2025 के शुरुआती तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई सुपर किंग्स को घर में घुसकर 25 रनों से दी मात