666644-This-Gujarat-Batsmans-Stormy-Innings-Of-73-Runs-Reminded-Bowlers-Of-Nani

RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला आज बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के एक बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों को नानी याद दिल दी। इस मैच में इस बल्लेबाज ने 187 के स्ट्राइक रेट से 73 रन जड़ डाले।

गुजरात के इस बल्लेबाज का आया तूफान

Rcb Vs Gt
Rcb Vs Gt

दरअसल हम गुजरात टाइटंस के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज जोस बटलर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले (RCB vs GT) में बटलर जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों को नानी याद दिल दी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 187 के स्ट्राइक रेट से 73 रन जड़ डाले। इस दौरान वह नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला रिंकू सिंह का रिप्लेसमेंट, 200 की स्ट्राइक रेट से करता है गेंदबाजों की पिटाई, IPL 2025 में मचाया धमाल

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Rcb Vs Gt
Rcb Vs Gt

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला गया आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। शुभमन गिल और रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीमों ने जीत दर्ज करने के लिए एक- दूसरे को कांटे की टक्कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 170 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर की तूफ़ानी पारी की मदद से 17.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया, और 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। बटलर की तूफानी पारी के चलते  उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। दूसरी ओर, आरसीबी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:एशिया कप के लिए फाइनल हुआ भारत का गेंदबाजी अटैक, बुमराह – अर्शदीप जैसे दिग्गजों के साथ कई युवाओं को मिला मौका