NZ vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला शनिवार को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया। इस मैच (NZ vs PAK) को कीवी टीम ने 73 रनों से जीत लिया है। आपको बता दें, इस मुकाबले में आईपीएल 2025 में रहे एक अनसोल्ड खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पाकिस्तानी गेंदबाजों का भर्ता बना दिया है। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया भर्ता

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्क चैपमैन है। चैपमैन ने पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ पहले वनडे मैच में 118 के स्ट्राइक रेट से विरोधी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 132 रन जड़ डाले है। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जड़कर पाकिस्तानी गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया। 132 रन की पारी खेलकर मार्क चैपमैन ने इतिहास रच दिया है। वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: आईपीएल के बीच न्यूजीलैंड ने कर दी पाकिस्तान की धुनाई, वनडे में टीम का हुआ बुरा हाल
वनडे से पहले टी20 में भी कर चुके है कमाल

पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ हाल ही में खेली है टी-20 सीरीज में भी मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने टी-20 सीरीज में कुल 122 रन बनाए हैं। जिसमें खिलाड़ी की 94 रनों की पारी भी शामिल है। तीसरे टी-20 मैच में मार्क चैपमैन ने 213 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में इस धाकड़ बल्लेबाज ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
IPL 2025 में रहे अनसोल्ड

आपको बता दें, कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन पिछले साल आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। वह 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ मेगा नीलामी में उतरे थे। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन अब पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनकी आईपीएल में एंट्री हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि चैपमैन बतौर रिप्लेसमेंट किसी भी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: करियर की पीक पर इन 5 क्रिकेटरों के बालों ने छोड़ा साथ, भरी जवानी में ही हो गए टकले