6. मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq)भी इस सूची में शामिल है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 223 गेंदों का सामना करते हुए मिस्बाह उल हक 99 रन बना चुके थे। लेकिन साथी खिलाड़ियों के सहयोग ना मिलने की वजह से इस खिलाड़ी को 99 रन बनाकर नाबाद होकर पवेलियन में लौटना पड़ा।