Bihar: कहते हैं अगर बेटियों को भी समान अधिकार दिए जाए तो वह भी बेटों से कम नहीं हैं। ये बात सौ फीसदी सच है। आमिर खान (Aamir Khan) ने भी अपनी फिल्म ‘दंगल’ में बताया है कि उनकी बेटियां बेटो से कम नहीं हैं। फिल्म में हरियाणा के ‘महावीर सिंह फोगाट’ (Mahavir Sibgh Fhogat) की कहानी दिखाई गई थी, जिनकी बेटियां आज भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी मशहूर हैं। बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है इस बात को एक बार फिर से सच कर दिया है बिहार की बेटियों ने।
नारी सश्कतीकरण का उदाहरण हैं Bihar की ये 7 बेटियां

आज हम आपको महावीर फोगाट (Mahaveer Foghat) की कहानी से मिलती-जुलती एक और प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं। ये कहानी बिहार (Bihar) के राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) की है। बता दें कि राजकुमार सिंह की 7 बेटियां जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल किया, जो उनके ज़िले की दूसरी लड़कियां हासिल नहीं कर सकीं दरअसल सारण जिले के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफिसर (Police Officer) बनकर नारी सश्कतीकरण का एक अनोखा उदाहरण पेश किया है।
वायरल हुई बिहार की ये सात बहनें

बिहार (Bihar) के ‘सारण’ जिले के ‘एकमा’ गांव की बेटियों ने वह कर दिखाया जो माता-पिता सिर्फ सपने में ही सोच सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार की 7 अफ़सर बेटियों की सफ़लता की कहानी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं। बिहार के ‘सारण’ (Saran) ज़िले के एक छोटे से गांव में आटा चक्की चलाने वाले राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) की 7 बेटियां और 1 बेटा है। राजकुमार सिंह कभी अपने बुढ़ापे में दूसरों के आगे हाथ फ़ैलाने से रोक लिया है। राजकुमार सिंह की 7 बेटियों ने एक के बाद एक पुलिस की वर्दी का दामन थाम अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पुलिस की वर्दी वाली एकमा की ये सात बहनें उदाहरण हैं साकार होती उस परिकल्पना का, जहां नारी सश्कतीकरण की सिर्फ बातें नहीं, बल्कि गांव-गांव यह सच साकार होता नजर आ रहा है।
बिहार की सात बहनें बनीं पुलिस ऑफिसर

ये वहीं बेटियां हैं जिनकी वजह से कभी राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) को ताने सुनने पढ़ते थे, लेकिन आज बेटियों की कामयाबी को देख लोग उनकी इज्जत करने लगे हैं। राजकुमार की सात बेटियों में से सबसे बड़ी रानी कुमारी सिंह बिहार पुलिस (Bihar Police) में कार्यरत हैं। दूसरी बेटी रेनू कुमारी सिंह SSB में हैं, तीसरी बेटी सोनी कुमारी सिंह CRPF में हैं, चौथी बेटी प्रीती कुमारी सिंह क्राइम ब्रांच में हैं जबकि पांचवीं बेटी पिंकी कुमारी सिंह एक्साइज़ पुलिस में हैं। वहीं छटवें नंबर की बेटी रिंकी कुमारी सिंह बिहार पुलिस में हैं, तो वही सबसे छोटी नन्ही कुमारी सिंह GRP में कार्यरत है।
किससे मिली प्रेरणा

कुमारी रानी सिंह का कहना है कि बिहार (Bihar) में उनकी मैट्रिक की परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर लगी महिला दरोगा को देखकर उन्होंने पुलिस सेवा में जाने का मन बना लिया था। यहीं सातों बहनों के जीवन का टर्निंग प्वाइंट बनी और एक के बाद एक सातों बहनें देश की सेवा के लिए तत्पर होती गईं।
ये भी पढ़ें: सबसे तेज दोहरा शतक लगा चुके हैं ये 5 बल्लेबाज, टीम इंडिया का ये धुरंधर लगा चुका हैं सबसे तेज डबल सेंचुरी