Posted inक्रिकेट

7 हिंदू क्रिकेटर हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा, टॉप पर लिटन दास

7-Hindu-Cricketer-Hai-Bangladesh-Cricket-Team-Ka-Hissa-Top-Per-Litton-Das
7-hindu-cricketer-hai-bangladesh-cricket-team-ka-hissa-top-per-litton-das

Cricketer: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में दो हिन्दू युवकों की हत्या के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए, जिसका असर क्रिकेट तक पर देखने को मिला। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और हिन्दू क्रिकेटर (Cricketer) लिटन दास को कप्तान चुना। इसी कड़ी में आइए जानते है उन 7 हिंदू क्रिकेटर के बारे में जो लिटन दास के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट ते का हिस्सा है…..

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा है ये 7 हिंदू Cricketer

Cricketer
Cricketer

1. लिटन दास

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास (Cricketer) का है, लिटन दास एक बंगाली हिन्दू हैं और वह पूरी निष्ठा के साथ हिन्दू धर्म का पालन करते हैं। उन्होंने साल 2019 में देवाश्री बिस्वास सोनचिता से विवाह किया था। लिटन ने करीब 10 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वह बांग्लादेश टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। अपने करियर में अब तक वह बांग्लादेश के लिए 52 टेस्ट, 95 वनडे और 120 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जो उनकी निरंतरता और अनुभव को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज खत्म होने के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में शमी भी शामिल

2. सौम्य सरकार

इस लिस्ट में दूसरा नाम सौम्य सरकार का है, सौम्या सरकार भी एक बंगाली हिन्दू क्रिकेटर (Cricketer) हैं और लंबे समय तक बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सौम्या सरकार ने बांग्लादेश के लिए 16 टेस्ट, 79 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कई अहम मौकों पर टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है।

3. आलोक कपाली

इस लिस्ट में तीसरा नाम अलोक कपाली (Cricketer) का है, आलोक ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 टेस्ट, 69 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। अलोक कपाली का जन्म 1 जनवरी 1984 को एक बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ था और वह अपने दौर के प्रतिभाशाली ऑलराउंडरों में गिने जाते थे।

4. तपश बैस्या

इस लिस्ट में चौथा नाम तपश बैस्या का है, तपश के उपनाम से यह संकेत मिलता है कि वह हिंदू समुदाय से आते है। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 21 टेस्ट और 56 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से अपने धर्म को लेकर कोई बयान नहीं दिया, तपश अपने दौर में बांग्लादेश के भरोसेमंद गेंदबाजों में गिने जाते थे।

5. रोनी तालुकदार

इस लिस्ट में पांचवां नाम रोनी तालुकदार का है, जिनका जन्म बांग्लादेश के नारायणगंज जिले के एक हिन्दू परिवार में हुआ था। उन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के लिए 1 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और सीमित मौकों में भी अपने प्रदर्शन से पहचान बनाई।

6. सुभाशीष रॉय

इस लिस्ट में छठवां नाम सुभाशीष रॉय का है, जो एक हिन्दू बांग्लादेशी क्रिकेटर (Cricketer) हैं, जिन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के लिए 4 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेले। हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन वह उन चुनिंदा हिन्दू खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया।

7. धीमन घोष

इस लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम धीमन घोष का है, घोष भी एक बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर (Cricketer) हैं। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 14 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और सीमित अवसरों में टीम के लिए योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: मुस्ताफिजुर के बैन से बांग्लादेश का फूटा गुस्सा, IPL 2026 के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...