Bgt 2024/25
BGT 2024/25

BGT 2024/25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है, जिसके लिए बीसीसीआई काफी समय पहले ही भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर चुकी है। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब कंगारुओं के खिलाफ सीरीज (BGT 2024/25) के दौरान भारतीय स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

BGT 2024/25: नए चेहरों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT 2024/25) के लिए 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा की है। इसके अलावा 3 रिजर्व खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है। टीम इंडिया में अभिमन्यु ईश्वरन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे कई नए चेहरों को जगह मिली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला की तुलना में काफी अलग हो सकती है।

यह भी पढ़ेंBGT 2024 का शेड्यूल आते ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, ये फिसड्डी खिलाड़ी लेगा जगह

रोहित शर्मा हुए बाहर

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट (BGT 2024/25) के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन बतौर सलामी बल्लेबाज उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।

वहीं, नितीश कुमार रेड्डी बतौर ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप शो दिखाने वाले सरफराज खान को भी बेंच पर बिठाया जा सकता है।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

बाहर होंगे ये 7 खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ेंIND vs NZ: हार के बाद रोहित शर्मा का इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, दोबारा मौका ना देने की खाई कसम