Team: क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है, और इसकी मिसाल हाल ही में एक टी20 इंटरनेशनल मैच में देखने को मिली। जहां टी20 में टीमें 200 से ऊपर रन ठोक देती है, वहीं इस मुकाबले में पूरी टीम (Team) सिर्फ 8 रन पर ढेर हो गई। विपक्षी गेंदबाजों की धार, पिच की मुश्किलें और लगातार गिरते विकेटों ने मैच को कुछ ही ओवरों में खत्म कर दिया। आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से…..
सिर्फ 8 रन पर आउट हुए पूरी Team

दरअसल, यह मुकाबला महिला क्रिकेट में नेपाल और मालदीव की टीमों के बीच खेला गया था। 7 दिसंबर 2019 को नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स वूमेंस टी20 के दौरान यह मुकाबला खेला गया था। इस मैच में नेपाल की सटीक और आक्रामक गेंदबाजी के सामने मालदीव के बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे। नतीजा ये रहा कि पूरी टीम (Team) महज 8 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में मालदीव की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज अपना खाता खोल सके, जिन्होंने सिर्फ एक रन बनाया। बाकी सभी बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 : काव्या मारन ने किया अपने कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी SRH की कमान
7 रन मिले एक्स्ट्रा
इस टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मालदीव महिला टीम (Team) महज 8 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें से 7 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए और बल्ले से महज एक रन निकला। नेपाल की तेज़ और सटीक गेंदबाजी ने शुरुआत से ही मालदीव बल्लेबाजों को दबाव में रखा और लगातार विकेट गिरते रहे। स्कोरबोर्ड पर रन से ज्यादा विकेट दिख रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि 9 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गईं, जिससे टीम का प्रदर्शन मजाक बनकर रह गया।
नेपाल की शानदार जीत
इस मैच में मालदीव की शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद नेपाल महिला टीम (Team) ने जीत का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया। जहां मालदीव की पूरी टीम मात्र 8 रन पर ऑलआउट हो गई थी, वही नेपाल ने 1.1 ओवर में 9 रन बनकर बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया। मुकाबला इतना एकतरफा था कि वहां मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, स्क्वाड में SRH के खूंखार ऑलराउंडर की हुई एंट्री
