7 Teams Including Pbks-Lsg Announced Their Captains
Captains

Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने में अब केवल 2 महीने शेष हैं। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पंजाब किंग्स के बाद अब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी अपने कप्तान (Captain) की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही 7 टीमों के कप्तानों की तस्वीर साफ़ हो चुकी है। शेष तीन फ्रेंचाइजियों ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने भी अपने कप्तानों के नाम कर लिए हैं। आइये आपको बताते हैं कि किस टीम की कमान किसे मिली है –

पंजाब – लखनऊ के Captain घोषित

Punjab Kings
Punjab Kings

कई अन्य टीमों की तरह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स पिछले साल नवंबर में आयोजित किये गए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नए कप्तान (Captain) ढूढ़ने के इरादे से मैदान पर उतरी। दोनों ने कई बड़े खिलाड़ी ख़रीदे और अब अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है। पंजाब ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया। वहीं, लखनऊ ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला

मुंबई – गुजरात समेत इन टीमों के भी कप्तान तय

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस समेत कुछ टीमों ने अपने कप्तान (Captain) नहीं बदले हैं। मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटंस की शुभमन गिल, चेन्नई सुपर किंग्स की रुतुराज गायकवाड़ और राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। वहीं, आईपीएल 2024 की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद भी पैट कमिंस की अगुवाई में अगला सीजन खेलेगी।

RCB और KKR ने भी तय किये नाम

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने कप्तानों की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है। मगर उनके कप्तानों के नाम भी लगभग तय माने जा रहे हैं। केकेआर अजिंक्य रहाणे को, जबकि दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल और अक्षर पटेल में से किसी एक को कमान सौंप सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली के अलावा कोई अन्य बड़ा चेहरा नजर नहीं आ रहा। ऐसे में उन्हें ही कप्तान (Captain) बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!