8 Bowlers Are Creating Trouble For The Batsmen With Their Pace In Ipl 2024

IPL 2024: इस वक़्त भारत में IPL का क्रेज क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। देश में आईपीएल को सिर्फ एक टी20 लीग नहीं बल्कि उससे ऊपर का दर्जा दिया जाता हैं। पिछले 16 सालों से हमने मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखें हैं।  हर सीजन कोई न कोई खिलाडी ऐसा होता हैं जो अपनी स्पीड से दर्शकों के मन में जगह बना लेता हैं फिर चाहे बात टीम इंडिया के जम्मू एक्सप्रेस नाम से फेमस गेंदबाज उमरान मलिक की हो या फिर न्यूजीलैंड की पेस बैटरी कहे जाने वाले लौकी फेर्गुसन की हो। IPL 2024 के 17वें सीजन में ऐसे 7 गेंदबाज सामने आए हैं जिन्होंने अपनी रफ्तार से नया रिकॉर्ड बनाया है।

कौन है IPL 2024 का असली स्पीडस्टार

Mayank Yadav

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता हैं मुंबई इंडियंस की तरह से खेलने वाले गेराल्ड कोएट्जी का जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीती रात IPL 2024 की सबसे तेज़ गेंद फेंकी। कोएट्जी ने इस मैच में 157.4 किमी प्रति/घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकर सभी को चौका दिया। उन्होंने लखनऊ की तरफ से खेलने वाले तेज़ युवा गेंदबाज़ मायक यादव के रिकॉर्ड को 2 दिन भी नहीं टिकने दिया। मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी प्रति/घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की थी। बताते चले की मयंक यादव की गेंदबाज़ी से हर कोई इम्प्रेस हो गया था। महज़ 21 साल के इस युवा ने गेंदबाज़ी में अपनी रफ़्तार और लाइन लेंथ से सबको दीवाना बना दिया था।

Hardik Pandya का अपमान करने वालों पर बरसे संजय मांजरेकर, मैच शुरु होने से पहले पूरे स्टेडियम को दे डाली नसीहत 

IPL 2024 में किस-किस गेंदबाज़ की रफ़्तार ने मचाया कोहराम

IPL 2024 में ऐसे तो कई गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। लेकिन 8 नाम ऐसे ही जिनकर पुरी दुनिया की नजरें ठहर गई हैं।

157.4 KM/H – गेराल्ड कोएट्जी- MI vs RR
155.8 KM/H- मयंक यादव – LSG vs PBKS
153.9 KM/H- मयंक यादव – LSG vs PBKS
153.4 KM/H- मयंक यादव – LSG vs PBKS
153 KM/H- नांदरे बर्गर – RR vs DC
152.3 KM/H- गेराल्ड कोएट्जी – MI vs SRH
151.2 KM/H- अल्जारी जोसेफ – RCB vs KKR
150.9 KM/H- मथीशा पथिराना – CSK vs GT

तो ये थे IPL 2024 के रफ़्तार के सबसे बड़े सौदागर। अब देखने वाली बात ये होगी की इस सीजन के खत्म होने तक कौन बनेगा स्पीड का असली किंग हालांकि मयंक यादव पर सबकी नज़रें टिकी हुई है की वो कैसे प्रदर्शन करते है क्योकि अगर मयंक ऐसे ही गेंदबाजी करती रहे तो उनको जल्द ही टीम इंडिया में मौका भी मिल सकता है।

ये भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए Yashasvi Jaiswal! भारत को मिला खतरनाक ओपनर, रोहित के साथ करेगा पारी की शुरूआत

"