80-Year-Old-Muslim-Woman-Rose-Above-Religion-And-Showed-Humanity-Helped-Flood-Victims-By-Selling-Jewelry

Muslim Woman: पंजाब में आई भयंकर बाढ़ ने हजारों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। घर उजड़ गए, खेत बर्बाद हो गए और लोग भोजन व पानी के लिए तरसने लगे। इस संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन के साथ-साथ समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

इन्हीं में से एक मिसाल बनी हैं हरियाणा की 80 वर्षीय मुस्लिम महिला (Muslim Woman), जिन्होंने इंसानियत को धर्म से ऊपर रखा और अपनी जीवनभर की जमा पूंजी गरीबों की मदद में लगा दी।

गहने बेच कर बाढ़ पीड़ितों की मदद

Muslim Woman
Muslim Woman

बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग महिला (Muslim Woman) ने अपने गहने बेचकर जो राशि मिली, वह पूरी की पूरी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को दान कर दी। इस कदम ने न केवल प्रभावित परिवारों की मदद की, बल्कि पूरे देश को यह संदेश भी दिया कि जब बात मानवता की हो तो कोई भी धर्म, जाति या समुदाय मायने नहीं रखता।

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, और लोग उन्हें “माँ समान दानवीर” कहकर सम्मानित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की टीम इंडिया से छुट्टी, अब 134 टेस्ट मैच खेलने वाला बनेगा हेड कोच

कई संगठन ने की मदद

इससे पहले भी कई संगठन और समुदाय पंजाब की मदद के लिए सामने आए हैं। हरियाणा के अंबाला जिले के नाराingarh की मुस्लिम कम्युनिटी ने 10 ट्रक राहत सामग्री भेजी। विभिन्न NGO और धार्मिक समूह ने भी भोजन, पानी, दवा और कपड़े बाँट रहे हैं।

उद्योग जगत और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों ने भी राहत कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। लेकिन इस महिला (Muslim Woman) का योगदान विशेष इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी वृद्धावस्था में निजी सुख-सुविधा की परवाह किए बिना अपनी सबसे कीमती संपत्ति – गहने – त्याग दिए।

उनकी यह पहल बताती है कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। जब लोग आपसी भेदभाव भूलकर एक-दूसरे का हाथ थामते हैं, तभी समाज में सच्ची एकता और करुणा की भावना जीवित रहती है। यह कहानी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी कि संकट के समय केवल मदद ही सबसे बड़ी पूजा है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले इस टीम की हुई थू-थू, सिर्फ 80 रन पर ढेर, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...