Cricket Match : क्रिकेट (Cricket Match) एक ऐसा खेल है जिसमें एकता, जोश और मनोरंजन का समावेश होता है। लेकिन कभी क्रिकेट (Cricket Match) मैच में ही कई बार ऐसी दुर्घटनाएं घट जाती है जो काफी दुखद होती है। ऐसी ही एक घटना हाल ही में घटी है जिसने सभी को अंदर तक झकझोर के रख दिया है। दरअसल, क्रिकेट की वजह से 13 साल के मासूम को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा है।
Cricket Match बना बच्चे की मौत की वजह
दरअसल, ये घटना एक क्रिकेट मैच (Cricket Match) में हुई है। खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। यहां क्रिकेट खेलने की मामूली बात पर कुछ बच्चों ने मिलकर एक बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे की हत्या करने वाले तीनों बच्चे बारह से तेरह साल के बीच के हैं। वे सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं और जिसकी हत्या हुई वह आठवीं कक्षा का छात्र था और उसकी उम्र महज 13 साल थी। इस घटना के बाद घायल बच्चा कोमा में चला गया और अब उसकी मौत हो गई है।
13 वर्षीय मौलिक हुआ मौत का शिकार
इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों बच्चों को हिरासत में लिया है और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पूरी घटना पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुई थी और यह पूरी घटना महामंदिर शिवबाड़ी के पीछे मानसागर पार्क में हुई थी। महामंदिर पुलिस ने जांच की है। इस घटना का एक फुटेज भी सामने आया है।
ब्रह्मपुरी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित दवे का बेटा मौलिक अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच (Cricket Match) खेल रहा था। मैच के दौरान मामूली विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया की तीन छात्रों ने मौलिक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस ने तीनों आरोपी बच्चों को किया गिरफ्तार
मैच (Cricket Match) के दौरान ही एक लड़के ने उस पर स्टंप से कई बार वार किया, जबकि अन्य दो ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई की। इसके बाद मौलिक को गंभीर चोटें आईं, और उसे इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और उसे एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान 28 जनवरी को मौलिक की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मौलिक के पिता की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी ये आरोपी दे चुके है घटना को अंजाम
पुलिस ने उन्हें किशोर सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी तीनों बच्चे इसी स्कूल के कक्षा 7 के छात्र हैं। पहले भी इन नाबालिगों के खिलाफ मैच (Cricket Match) के दौरान ऐसे ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद, मारपीट का मामला हत्या में बदल गया है।
जोधपुर की यह घटना समाज में नाबालिगों की बढ़ती हिंसा और बच्चों में असामान्य तनाव को लेकर सवाल खड़े करती है।
यह भी पढ़ें : भारत का वो गेंदबाज, जिसने अपने डेब्यू से ही मचाया था धमाल, लेकिन 3 मैच खेलकर ही हो गया गायब