A-Black-Day-For-Cricket-11-Players-Together-Could-Not-Even-Score-10-Runs

Cricket: क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में कई रोमांचक और अविश्वसनीय पल दर्ज हुए हैं, लेकिन हाल ही में जो नज़ारा टी20 क्रिकेट में देखने को मिला, उसने खेलप्रेमियों को हैरान कर दिया। एक पारी में गेंदबाज़ी का ऐसा कहर टूटा कि पूरी टीम 11 खिलाड़ियों के बावजूद 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाई। लगातार गिरते विकेट और बल्लेबाज़ों की असहायता ने इसे क्रिकेट का ‘काला दिन’ बना दिया।

10 रन तक नहीं बना पाए खिलाड़ी

Cricket
Cricket

क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कई बार कम स्कोर वाली पारियां देखने को मिली हैं, लेकिन हांगकांग में खेली गई महिला टी20 चतुष्कोणीय सीरीज़ 2024 में जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। थाईलैंड महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में अपने विरोधियों चाइना महिला टीम को महज़ 10 रन से पहले ही ऑल-आउट कर दिया और यह मैच क्रिकेट का “काला दिन” कहलाने लगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया मुश्किल में? PCB ने दर्ज कराई शिकायत, हाथ न मिलाने पर विवाद बढ़ा

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की शुरुआत में थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। उनके बल्लेबाज़ों ने संयम से खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन का स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर टी20 मानकों के हिसाब से बहुत बड़ा तो नहीं था, लेकिन गेंदबाज़ों को चुनौती देने लायक ज़रूर था। थाईलैंड की ओर से मिडिल ऑर्डर ने अहम योगदान दिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाइना महिला टीम की हालत शुरू से ही खराब हो गई। पहली ही गेंद से गेंदबाज़ों ने दबाव बना दिया और विकेटों की झड़ी लग गई। स्कोरबोर्ड पर लगातार W, W, W, W… ही दिखता रहा। बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक ही नहीं पाए और जल्दबाज़ी में गलत शॉट खेलते हुए आउट होते गए। नतीजा यह रहा कि पूरी टीम दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सकी और केवल 8 रनों पर ही सिमट गई। और इस तरह थाईलैंड महिला टीम ने 107 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया l।

यह हार विपक्षी टीम के लिए बेहद शर्मनाक रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी भी टीम से उम्मीद की जाती है कि वह दबाव की स्थिति में भी कम से कम 50 रन का आंकड़ा तो पार करेगी, लेकिन 10 रन से भी नीचे ऑल-आउट होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इस हार के बाद टीम की बल्लेबाज़ी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ चमके ये 3 खिलाड़ी, फिर भी कोच गंभीर ओमान के खिलाफ कर रहे हैं टीम से बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...