A-Cricket-Player-Who-Made-Actress-Pregnant

Cricket Player : बॉलीवुड और क्रिकेट की चर्चा हमेशा साथ होती रहती है। क्रिकेट प्लेयर (Cricket Player) बॉलीवुड की बालाओं के साथ अफेयर के कारण चर्चा में रहते है। कई क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी रचाई है। लेकिन एक ऐसा विदेशी क्रिकेट प्लेयर (Cricket Player) भी रहा है जिसने भारत की नामचीन एक्ट्रेस से शादी की और उसे धोखा देकर फिर भाग गया था। आइये जानते है उस क्रिकेट प्लयेर के बारे में।

विदेशी Cricket Player का जुड़ा नीना संग रिश्ता

Cricket Player

दरअसल हम जिस क्रिकेट प्लेयर (Cricket Player) की बात कर रहे है वह विदेश के महान क्रिकेटर रहे है। अपने जमाने में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। यह वेस्टइंडीज क्रिकेट से ताल्लुक रखते है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड की हम बात कर रहे हैं। जिन को भारतीय एक्ट्रेस नीना गुप्ता से प्यार हो गया था। दोनों की मुलाकात जयपुर में एक फंक्शन में हुई थी।

बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हुए थी नीना

Cricket Player

नीना गुप्ता 80 के दशक में फिल्मों में आईं। फिर उन्होंने टीवी का रुख किया। वह घर-घर में मशहूर हो गईं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने लव अफेयर की वजह से खूब चर्चा में रहीं। उस वक्त बिना शादी के मां बनना बड़ी हिम्मत की बात थी। जो नीना गुप्ता में कूट-कूट कर भरी है।

दरअसल आपको बता दें कि ये नीना गुप्ता शादी से पहले ही वेस्टइंडीज के क्रिकेटर (Cricket Player) विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली थीं। हालांकि जब प्रेग्नेंसी की बात सामने आई तो क्रिकेटर ने नीना गुप्ता से शादी करने से इनकार कर दिया।

विवयन ने मना किया शादी से तो टूट गई नीना

Cricket Player
नीना गुप्ता अपने प्यार की खातिर दुनिया से लड़ने को तैयार थीं। लेकिन क्रिकेट प्लेयर (Cricket Player) विवयन पहले से शादीशुदा थे। इसलिए वह नीना के साथ आगे की जिन्दगी नहीं बीता सकते थे। यह वक्त ऐसा था जब नीना शादी से पहले मां बनने को लेकर काफी तनाव में थीं।

जब नीना गुप्ता ने प्रेग्नेंट होने के बाद विवियन रिचर्ड्स से शादी के लिए पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। विवियन रिचर्ड्स के मना करने पर नीना गुप्ता टूट गई थीं।

विरोध का सामना कर नीना ने अकेले पाला बच्चा

Cricket Player

क्रिकेट प्लेयर (Cricket Player) विवयन के मना करने के बाद भी नीना ने अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने अकेले ही उस बच्चे को पालने का मन बना लिया था। जिसके बाद नीना ने बिना शादी किए एक बच्ची को जन्म दिया। नीना-विवियन रिचर्ड्स की बेटी का नाम मसाबा है। जो आज मशहूर फैशन डिजाइनर हैं।

यह भी पढ़ें : ‘आज उसने सबसे अलग…’,RCB को रौंदने के बाद सामने आई श्रेयस अय्यर की प्रतिक्रिया, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय